HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. उद्धव ठाकरे ने कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी का किया समर्थन, बोले- ‘कुछ गलत नहीं कहा, जो गद्दार है वो गद्दार है…’

उद्धव ठाकरे ने कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी का किया समर्थन, बोले- ‘कुछ गलत नहीं कहा, जो गद्दार है वो गद्दार है…’

Kunal Kamra Controversy: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को लेकर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) के विवादित पर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में कामरा को चेतावनी देते हुए माफी मांगने के लिए कहा है। इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कुणाल कामरा का खुलकर समर्थन किया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Kunal Kamra Controversy: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को लेकर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) के विवादित पर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में कामरा को चेतावनी देते हुए माफी मांगने के लिए कहा है। इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कुणाल कामरा का खुलकर समर्थन किया है।

पढ़ें :- Video-कुणाल कामरा ने फिर केंद्र सरकार को घेरा, गीत के बोल हैं आपके टैक्स का पैसा हो रहा है हवा-हवाई, कहते हैं इसको तानाशाही...

उद्धव ठाकरे ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा, “मुझे नहीं लगता कुणाल कामरा ने कुछ गलत नहीं कहा है, गद्दारों का गद्दार कहना, यह किसी पर हमला करना नहीं है, जो गद्दार है वो गद्दार है। उन्होंने कहा कि वो गाना सुन लो और लोगों को दिखाओ उसकी का अर्थ तो है।’ ठाकरे ने इस मामले में अपनी पार्टी का संबंध होने की बात से इंकार किया है। इस हमले से शिवसेना (यूबीटी) का कोई लेना-देना नहीं है। यह ‘गद्दार सेना’ ने किया है… जिनके खून में ‘गद्दारी’ है वे कभी शिवसैनिक नहीं हो सकते।”

समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने भी इशारों-इशारों में कामरा की टिप्पणी का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, “अगर कुछ कहने पर ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं तो फिर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कहां है? कार्रवाई की स्वतंत्रता केवल तब है जब गुंडागर्दी हो और महिलाओं के साथ बलात्कार हो, और कहां? जब शिवसेना (शिंदे गुट का जिक्र करते हुए) ने अपनी मूल पार्टी छोड़ी तो क्या वह बालासाहेब ठाकरे का अपमान नहीं था?”

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...