HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UGC ने 21 विश्वविद्यालयों को फर्जी बताया, कहा- इन्हें डिग्री प्रदान करने का नहीं है कोई अधिकार

UGC ने 21 विश्वविद्यालयों को फर्जी बताया, कहा- इन्हें डिग्री प्रदान करने का नहीं है कोई अधिकार

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने शुक्रवार को 21 विश्वविद्यालयों की सूची जारी कर फर्जी घोषित (Fake Declared )कर दिया है। यूजीसी (UGC) ने कहा कि ये विश्वविद्यालय डिग्री प्रदान नहीं कर सकते हैं । इसमें सबसे अधिक फर्जी विश्वविद्यालय (Fake Universities) दिल्ली और उसके बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने शुक्रवार को 21 विश्वविद्यालयों की सूची जारी कर फर्जी घोषित (Fake Declared )कर दिया है। यूजीसी (UGC) ने कहा कि ये विश्वविद्यालय डिग्री प्रदान नहीं कर सकते हैं । इसमें सबसे अधिक फर्जी विश्वविद्यालय (Fake Universities) दिल्ली और उसके बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हैं।

पढ़ें :- नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया मनबड़ युवक,न्याय की गुहार

यूजीसी (UGC)  ने फर्जी विश्वविद्यालयों (Fake Universities) सूची जारी करते हुए कहा कि छात्रों वं जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि देश के विभिन्न भागों में 21 स्वत: अभिकल्पित, गैर मान्यता प्राप्त संस्थान कार्यरत हैं जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)  अधिनियमन 1956 का उल्लंघन कर रहे हैं। इनमें सबसे अधिक दिल्ली में 8, उत्तर प्रदेश में 4, पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा में 2-2 तथा कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में एक-एक फर्जी विश्वविद्यालय (Fake Universities)  हैं ।

सार्वजनिक सूचना के अनुसार, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम 1956 के अनुच्छेद 22 (1) के अनुसार, केंद्रीय, राज्य, प्रांतीय अधिनियम के तहत स्थापित विश्वविद्यालय व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुच्छेद 3 के तहत स्थापित मानद विश्वविद्यालय ही उपाधि प्रदान कर सकते हैं, जिन्हें संसदीय अधिनियम द्वारा उपाधि प्रदान करने के लिये विशेष रूप से अधिकार दिया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)  के अनुच्छेद 23 के अनुसार, उपरोक्त के अलावा अन्य किसी संस्थान द्वारा विश्वविद्यालय शब्द का प्रयोग निषिद्ध है। फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची में दिल्ली में आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक फिजिकल हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी, कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी, वॉकेशनल यूनिवर्सिटी, एडीआर सेन्ट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फार सेल्फ एम्प्लायमेंट इंडिया और आध्यात्मिक विश्वविद्यालय शामिल हैं । उत्तर प्रदेश से सूची में दर्ज फर्जी विश्वविद्यालयों में गांधी हिन्दी विद्यापीठ प्रयाग , नेशनल यूनिवर्सिटी आफ इलेक्ट्रो कम्प्लेक्स होम्योपैथी कानपुर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी अलीगढ़ और भारतीय शिक्षा परिषद फैजाबाद शाामिल हैं ।

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...