ब्रिटेन की राजनीति में आए भूचाल से बोरिस जॉनसन की सरकार मुश्किल में दिखायी दे रही है। ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद (Health Minister Sajid Javid) ने बोरिस जॉनसन सरकार से इस्तीफा दे दिया।
UK Boris Johnson govt : ब्रिटेन की राजनीति में आए भूचाल से बोरिस जॉनसन की सरकार मुश्किल में दिखायी दे रही है। ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद (Health Minister Sajid Javid) ने बोरिस जॉनसन सरकार से इस्तीफा दे दिया। दोनों शीर्ष नेता पीएम जॉनसन के नजदीकी माने जाते हैं। ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को अपने ऊपर बढ़ते दबाव के बीच स्वीकार किया कि संसद के एक दागदार सदस्य को सरकार के अहम पद पर नियुक्त करना गलत था। इन हालातों में विवादों में घिरे ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन पर भी पद छोड़ने का दबाव बढ़ गया है।
दोनों मंत्रियों के हटने के बाद जॉनसन ने नादिम जाहवी को नया वित्त मंत्री नियुक्त किया है। वहीं, ब्रिटिश कैबिनेट के चीफ ऑफ स्टाफ स्टीव बार्सले को स्वास्थ्य सचिव की जिम्मेदारी दी है।
The public rightly expect government to be conducted properly, competently and seriously.
I recognise this may be my last ministerial job, but I believe these standards are worth fighting for and that is why I am resigning.
My letter to the Prime Minister below. pic.twitter.com/vZ1APB1ik1
पढ़ें :- Los Angeles Fire: लॉस एंजेलिस में लाख कोशिश के बाद भी आग पर क्यों नहीं पाया जा सका है काबू, सामने आ रही ये बड़ी वजह
— Rishi Sunak (@RishiSunak) July 5, 2022
ऋषि सुनक ने अपने इस्तीफे में कहा, ‘जनता उम्मीद करती है कि सरकार सही ढंग से, सक्षम और गंभीरता से चले। हो सकता है कि ये मेरा आखिरी मंत्री पद हो, लेकिन मेरा मानना है कि इन मानकों पर लड़ना जरूरी है और इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं’।