HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. UK Boris Johnson govt : बोरिस जॉनसन की सरकार मुश्किल में, वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री ने छोड़ा पद

UK Boris Johnson govt : बोरिस जॉनसन की सरकार मुश्किल में, वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री ने छोड़ा पद

ब्रिटेन की राजनीति में आए भूचाल से बोरिस जॉनसन की सरकार मुश्किल में दिखायी दे रही है। ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद (Health Minister Sajid Javid) ने बोरिस जॉनसन सरकार से इस्तीफा दे दिया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

UK Boris Johnson govt : ब्रिटेन की राजनीति में आए भूचाल से बोरिस जॉनसन की सरकार मुश्किल में दिखायी दे रही है। ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद (Health Minister Sajid Javid) ने बोरिस जॉनसन सरकार से इस्तीफा दे दिया। दोनों शीर्ष नेता पीएम जॉनसन के नजदीकी माने जाते हैं। ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को अपने ऊपर बढ़ते दबाव के बीच स्वीकार किया कि संसद के एक दागदार सदस्य को सरकार के अहम पद पर नियुक्त करना गलत था। इन हालातों में विवादों में घिरे ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन पर भी पद छोड़ने का दबाव बढ़ गया है।

पढ़ें :- Colombia Plane Crash : उत्तर-पश्चिमी कोलंबिया में विमान दुर्घटना में दस लोगों की मौत

दोनों मंत्रियों के हटने के बाद जॉनसन ने नादिम जाहवी को नया वित्त मंत्री नियुक्त किया है। वहीं, ब्रिटिश कैबिनेट के चीफ ऑफ स्टाफ स्टीव बार्सले को स्वास्थ्य सचिव की जिम्मेदारी दी है।

 

ऋषि सुनक ने अपने इस्तीफे में कहा, ‘जनता उम्मीद करती है कि सरकार सही ढंग से, सक्षम और गंभीरता से चले। हो सकता है कि ये मेरा आखिरी मंत्री पद हो, लेकिन मेरा मानना है कि इन मानकों पर लड़ना जरूरी है और इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं’।

पढ़ें :- Prince Harry - Meghan Los Angeles Fire : मेघन मार्कल और प्रिंस हैरी ने जंगल की आग के बाद दक्षिणी कैलिफोर्निया का समर्थन किया , तबाही के बीच मदद के लिए आए आगे
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...