HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. UK PM Boris Johnson : ब्रिटेन में 39 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, PM बोरिस जॉनसन, पद छोड़ने को तैयार नहीं

UK PM Boris Johnson : ब्रिटेन में 39 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, PM बोरिस जॉनसन, पद छोड़ने को तैयार नहीं

ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन की सरकार डगमगा रही है।  बीते 48 घंटे में कैबिनेट के 5 मंत्रियों समेत 39 मंत्रियों ने इस्तीफे दे दिए हैं। सरकार में चल रही हलचल के बीच बोरिस जॉनसन ने बुधवार को ब्रिटेन के प्रधान मंत्री के रूप में पद छोड़ने से इनकार कर दिया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

UK PM Boris Johnson : ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन की सरकार डगमगा रही है।  बीते 48 घंटे में कैबिनेट के 5 मंत्रियों समेत 39 मंत्रियों ने इस्तीफे दे दिए हैं। सरकार में चल रही हलचल के बीच बोरिस जॉनसन ने बुधवार को ब्रिटेन के प्रधान मंत्री के रूप में पद छोड़ने से इनकार कर दिया। बोरिस जॉनसन  के ऊपर पीएम की कुर्सी छोड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा है। पिछले महीने जिन दो मंत्रियों ऋषि सुनक और साजिद जाविद ने सरकार बचाने में अहम रोल अदा किया था, अब वे भी जॉनसन का साथ छोड़ चुके हैं। एक महीने में यह दूसरा मौका है जब बोरिस सरकार पर खतरा मंडरा रहा है।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

जॉनसन के प्रति अविश्वास
स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद और भारतीय मूल के वित्त मंत्री ऋषि सुनक के इस्तीफों से मंत्रियों में शुरू हुई भगदड़ बुधवार को भी जारी रही। वित्तीय सेवा मंत्री जॉन ग्लेन, सुरक्षा मंत्री रिचेल मैक्लिएन, निर्यात और समानता मंत्री माइक फ्रीअर, हाउसिंग एंड कम्युनिटीज के जूनियर मंत्री नील ओब्रायन, शिक्षा विभाग के जूनियर मंत्री एलेक्स बुरघर्ट समेत 39 ने इस्तीफा देकर जॉनसन के प्रति अविश्वास जता दिया।

पिछले महीने ही बोरिस जॉनसन ने party gate case मामाले में विश्वास मत जीता था। conservative party के नियमों के हिसाब से 12 महीने तक उनके खिलाफ दूसरा अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता। नए हालातों के बीच अब जॉनसन की ही पार्टी के कुछ सांसद चाहते हैं कि 12 महीने के इस इम्युनिटी पीरिएड को कम या खत्म किया जाए।

 

पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...