Uma Bharti defends Nupur Sharma: बीजेपी नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने पार्टी से सस्पेंड की गई नेता नूपुर शर्मा को लेकर सहानुभूति जाहिर की है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनके बयान पर उनके खिलाफ सही एक्शन लिया है, लेकिन इसके बावजूद हम सबको नूपुर के साथ खड़ा होना चाहिए। उमा भारती ने कहा कि नूपुर को मिल रही धमकियों के मदद्देनजर मुस्लिम नेताओं को भी उनके पक्ष में साथ खड़ा होना चाहिए।
Uma Bharti defends Nupur Sharma: बीजेपी नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने पार्टी से सस्पेंड की गई नेता नूपुर शर्मा को लेकर सहानुभूति जाहिर की है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनके बयान पर उनके खिलाफ सही एक्शन लिया है, लेकिन इसके बावजूद हम सबको नूपुर के साथ खड़ा होना चाहिए। उमा भारती ने कहा कि नूपुर को मिल रही धमकियों के मदद्देनजर मुस्लिम नेताओं को भी उनके पक्ष में साथ खड़ा होना चाहिए।
इस्लामिक देशों के गुस्से को बताया जायज
उमा भारती ने नूपुर शर्मा प्रकरण पर साफ कहा कि नूपुर ने पार्टी लाइन के ख़िलाफ़ जाकर दूसरे धर्म के ख़िलाफ़ बोला था। इसलिए पार्टी ने उनके साथ सही किया। उन्होंने कहा कि नूपुर के बयान पर इस्लामिक देशों की प्रतिक्रिया वाजिब है। वहां धर्म और समाज अलग नहीं हैं।
भड़काऊ बयानों की आग यूपी चुनाव से शुरू हुई, जो अब बंद होनी चाहिए
उमा भारती ने भड़काऊ बयानों के लिए यूपी चुनावों को जवाबदेह ठहराया है। उन्होंने कहा कि भड़काऊ बयानों की आग यूपी चुनाव से शुरू हुई थी, जो अब दावानल बन गई है। वोट के लिए सबने एक दूसरे के धर्म को निशाना बनाया, लेकिन अब ये बंद होना चाहिए।
नूपुर को मिल रही धमकियों पर जताई चिंता
बीजेपी नेता उमा भारती ने नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकियों पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि नूपुर को जो जान से मारने की धमकियां मिल रहीं है वो ग़लत है। ये हमारे समाज देश की परंपरा नहीं है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम नेताओं को और हम सबको अब उसके साथ खड़े रहना चाहिए। उसे भेड़ियों के बीच नहीं फेंका जाना चाहिए।
क्या है नूपुर शर्मा विवाद?
पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद से ही बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनके इस बयान की आग खाड़ी देशों से पहुंचकर खुद के देश में भी उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर रही हैं। उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई है। वहीं महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मुंब्रा पुलिस ने उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है। उन्हें 22 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। ऐसे में बीजेपी की वरिष्ठ महिला नेता उमा भारती के लिए उनके सपोर्ट में चंद बातें बोलने से शायद उन्हें कुछ राहत महसूस हो।