उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में तैनात दो सिपाहियों की हत्या में पुलिस अभी तक शूटरों तक नहीं पहुंच पाई है। सनसनीखेज वारदात के करीब एक सप्ताह बीत चुके हैं लेकिन पुलिस सीसीटीवी में दिखे किसी हत्यारें को अभी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। सूत्रों की माने पुलिस को इस हत्याकांड में कई ऐसे सुराग लगे हैं, जिसके जरिए जल्द ही वारदात में शामिल शूटरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में तैनात दो सिपाहियों की हत्या में पुलिस अभी तक शूटरों तक नहीं पहुंच पाई है। सनसनीखेज वारदात के करीब एक सप्ताह बीत चुके हैं लेकिन पुलिस सीसीटीवी में दिखे किसी हत्यारें को अभी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। सूत्रों की माने पुलिस को इस हत्याकांड में कई ऐसे सुराग लगे हैं, जिसके जरिए जल्द ही वारदात में शामिल शूटरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हालांकि, इस वारदात में शामिल अरबाज को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है और साजिशकर्ता सदाकत को गिरफ्तार किया है। सदाकत से पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। इसके आधार पर पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है।
अतीक के करीबियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी
इस वारदात के बाद अतीक अहमद (ateek Ahmed) के करीबियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है। अतीक के करीबियों पर बुलडोजर की कार्रवाई जारी है। इस वारदात के बाद पुलिस ने अतीक के कई करीबियों और उसकी मदद करने वालों के घरों पर बुलडोजर चलाया है। बीते चार दिनों से प्रयागराज में बुलडोजर की कार्रवाई चल रही है।