उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता के सदाकत खान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। बताया जा रहा है कि सदाकत खान और अतीक के बेटे की चैट भी पुलिस को हाथ लगी है। दोनो लगातार चैटिंग करते थे। हालांकि, सदाकत ने कुछ चैट को डिलिट कर दिया था। ऐसे में अब पुलिस मिले सुराग के आधार पर आरोपियों पर शिकंज कसना शुरू कर दिया है।
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता के सदाकत खान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। बताया जा रहा है कि सदाकत खान और अतीक के बेटे की चैट भी पुलिस को हाथ लगी है। दोनो लगातार चैटिंग करते थे। हालांकि, सदाकत ने कुछ चैट को डिलिट कर दिया था। ऐसे में अब पुलिस मिले सुराग के आधार पर आरोपियों पर शिकंज कसना शुरू कर दिया है।
पुलिस का दावा है कि, सदाकत के मुस्लिम बोर्डिंग हास्टल के कमरे में ही साजिश रची गई थी। साजिश वाली मीटिंग में अतीक और अशरफ ने व्हाट्सएप कॉल से हिस्सा लिया था। अस्पताल में भर्ती होने के कारण सदाकत को मंगलवार को जेल नहीं भेजा जा सका। न्यायिक अभिरक्षा रिमांड आज बन गया है।
डाक्टरों के परामर्श के बाद ही उसे जेल भेजा जाएगा। बता दें कि, सदाकत को रविवार गोरखपुर से गिरफ्तार कर पुलिस प्रयागराज लेकर आई थी। पूछताछ में पता चला था कि मुस्लिम बोर्डिंग हास्टल में रहने वाले सदाकत ने विश्वविद्यालय से एलएलबी किया था। हास्टल के उसके कमरे में गुलाम हसन और गुड्डू मुस्लिम तथा अन्य लोगों के साथ उमेश हत्याकांड की साजिश रची गई।
शूटरों के कई रिश्तेदारों से पुलिस कर रही पूछताछ
बताया जा रहा है कि हत्याकांड में शामिल कई शूटरों की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है। अब उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर सुराग जुटाने में लगी है। सूत्रों की माने तो शूटरों के कई रिस्तेदारों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।