Umesh Pal Murder Case : उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) की जांच और परत दर परत खुलासे कर रही है। यूपी पुलिस (UP Police) ने अब माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) की बहन आयशा नूरी (Ayesha Noori) और उनकी दो बोटियों को वांछित घोषित (Declared Wanted) कर दिया है। सूत्र बताते हैं कि जल्द ही तीनों पर इनाम भी घोषित किया जा सकता है।
Umesh Pal Murder Case : उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) की जांच और परत दर परत खुलासे कर रही है। यूपी पुलिस (UP Police) ने अब माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) की बहन आयशा नूरी (Ayesha Noori) और उनकी दो बोटियों को वांछित घोषित (Declared Wanted) कर दिया है। सूत्र बताते हैं कि जल्द ही तीनों पर इनाम भी घोषित किया जा सकता है।
ये हैं परिवार की महिलाओं पर आरोप
उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में तीनों पर हत्या की साजिश रचने और शूटरों की मदद करने का आरोप है। इस मामले में सिलसिलेवार तफ्तीश कर रही पुलिस के सामने अतीक की बहन और दो भांजियों के नाम सामने आए हैं। मेरठ की रहने वाली हैं आयशा नूरी और उसकी बेटी उंजिला व एक अन्य को पुलिस तलाश रही है। जानकारी के मुताबिक आयशा नूरी (Ayesha Noori) की एक बेटी से माफिया अतीक के बेटे असद का निकाह तय हुआ था। पिछले साल दोनों की सगाई भी हो चुकी है। इसके अलावा अतीक का बेटा असद उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में शामिल था। उस पर पहले से ही पांच लाख रुपए का इनाम घोषित है।
अतीक का बहनोई पहले ही हो चुका है गिरफ्तार
अतीक की बहन आयशा नूरी (Ayesha Noori) के पति डॉक्टर अखलाक को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जांच में सामने आया था कि उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में शामिल शूटर गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) आयशा नूरी (Ayesha Noori) के घर गया था। हत्याकांड का शूटर गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) वारदात के करीब 10 दिन बाद 17 घंटे तक आयशा नूरी (Ayesha Noori) के घर पर था। यहां गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) की खातिरदारी की गई थी और उसे पैसे भी दिए गए थे।
मीडिया से मुखातिब हुईं थीं वांटेड सूची में शामिल दो महिलाएं
प्रयागराज धूमनगंज पुलिस (Prayagraj Dhumanganj Police) ने उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में फरार पांच-पांच लाख के पांच इनामी शूटरों के अलावा चार महिलाओं को वांटेड की सूची में शामिल कर दिया है। इनमें एक माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) तो दूसरी उसकी बहन आयशा नूरी (Ayesha Noori) और दो भांजियां हैं। इन चारों की तलाश में प्रयागराज पुलिस से लेकर मेरठ एसटीएफ (Meerut STF) तक छापामारी कर रही है। खास बात यह है कि दोनों महिलाएं उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद मीडिया से मुखातिब हुई थीं।
उस वक्त पुलिस ने साक्ष्य न होने के कारण गिरफ्तार नहीं किया था। अब पुलिस आयशा नूरी पर भी इनाम घोषित करने की तैयारी में है। दरअसल, अतीक अहमद (Atique Ahmed) की बहन आयशा नूरी (Ayesha Noori) और बहनोई डॉ. अखलाक (Brother-in-law Dr. Akhlaq) की भूमिका शुरूआत से संदिग्ध थी। उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद आशया नूरी (Ayesha Noori) कार लेकर असद को लेने आई थी। वह अपने भाई अशरफ के ससुराल हटवा पहुंची। वहां पुलिस ने छापामारी कर दी तो उसके साथी कार लेकर भाग निकले।