Umesh Pal Murder Case : यूपी (UP) के प्रयागराज जिले (Prayagraj) में राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या (Umesh Pal Murder Case) के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अंदाज के अनुरूप सख्त बयान दिया था। इस बयान को दिए तीन दिन भी नहीं बीते थे कि प्रयागराज पुलिस ने एक अपराधी को ढेर कर दिया। इसके घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है।
Umesh Pal Murder Case : यूपी (UP) के प्रयागराज जिले (Prayagraj) में राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या (Umesh Pal Murder Case) के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने अपने अंदाज के अनुरूप सख्त बयान दिया था। इस बयान को दिए तीन दिन भी नहीं बीते थे कि प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने एक अपराधी को ढेर कर दिया। इसके घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है।
प्रयागराज में बाबा के बुलडोजर का एक्शन है जारी
बता दें कि बुधवार को प्रयागराज में अतीक अहमद (Atique Ahmed) के गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। जिला पुलिस और प्रशासन के अधिकारी बुलडोजर लेकर आरोपियों के घर पहुंचे हैं। पुलिस हत्याकांड में शामिल आरोपियों के घरों को ढहाने का काम कर रही है। मौके पर भारी संख्या में फोर्स समेत अधिकारी तैनात हैं। इस सनसनीखेज वारदात के बाद प्रदेश पुलिस फुल एक्शन में है। इसी बीच उमेश पाल की मां (Mother of Umesh Pal) का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमें मुख्यमंत्री योगी की बात पर भरोसा है। सीएम जरूर उन्हें (आरोपियों) मिट्टी में मिला देंगे।
बेटे को खोने का दर्द एक मां ही जान सकती है : बघेल
जानकारी के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद आगरा से भाजपा सांसद और केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल (Union Minister of State SP Singh Baghel) पीड़ित परिवार से मिलने के लिए प्रयागराज पहुंचे। बघेल ने उमेश पाल की मां से मुलाकात की। उन्हें सांत्वना देने के साथ आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का भी आश्वसन दिया।
एक मां के लिए बेटे के जाने का दर्द सिर्फ मां ही समझ सकती है लेकिन मां (श्री उमेश पाल जी की माताजी) को ये भरोसा देना चाहता हूं की कानून व्यवस्था से छेड़खानी करने वाले अपराधी अंजाम तक पहुंचेंगे और कड़ी से कड़ी सजा पाएंगे ।#UmeshPal pic.twitter.com/gSfmWOAX6m
— SP SINGH BAGHEL (@spsinghbaghelpr) February 28, 2023
इस मुलाकात के केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल (Union Minister of State SP Singh Baghel) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो भी पोस्ट किया। इसमें बघेल ने लिखा कि एक मां के लिए बेटे के जाने का दर्द सिर्फ मां ही समझ सकती है, लेकिन मां (श्री उमेश पाल जी की माताजी) को ये भरोसा देना चाहता हूं कि कानून व्यवस्था से छेड़खानी करने वाले अपराधी अंजाम तक पहुंचेंगे। कड़ी से कड़ी सजा पाएंगे।