'सुशासन बाबू' के राज में अपराधी बेखौफ (criminal fearless) हो गए हैं। अपराधी बेखौफ होकर ताबड़तोड़ वारदातें कर रहे हैं और नीतीश सरकार (Nitish Sarkar) कागजों में कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने का दावा कर रही है। हालांकि, इनके बीच गुरुवार दोपहर बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया।
सीवान। ‘सुशासन बाबू’ के राज में अपराधी बेखौफ (criminal fearless) हो गए हैं। अपराधी बेखौफ होकर ताबड़तोड़ वारदातें कर रहे हैं और नीतीश सरकार (Nitish Sarkar) कागजों में कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने का दावा कर रही है। हालांकि, इनके बीच गुरुवार दोपहर बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया।
बाइक सवार बदमाशों ने महाराजगंज रामप्रीत मोड़ के पास से अंधाधुंध फायरिंग करते हुए चार लोगों को गोली मार दी। वहीं, इस गोलीकांड में दो लोगों की जान चली गयी, जबकि दो लोग घायल हो गए। वहीं, इस घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अचानक हुई वारदात से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। वारदात की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी गई। लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी है।
पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाश दो बाइक से आए थे और तीन असलहों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे थे।