1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड में सरकार बनने पर बेरोजगारों को देंगे 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता : केजरीवाल

उत्तराखंड में सरकार बनने पर बेरोजगारों को देंगे 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता : केजरीवाल

Uttarakhand Election 2022:  आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) विधानसभा चुनाव 2022 ( Assembly Election 2022) को लेकर बेहद ही सक्रिय है। उत्तराखंड में भी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) अभी से वहां के वोटरो को लुभाने की कोशिश में जुट गयी है। युवाओं वोटरों को लुभाने के लिए आम आदमी पार्टी ने बड़ा दांव चला है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Uttarakhand Election 2022:  आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) विधानसभा चुनाव 2022 ( Assembly Election 2022) को लेकर बेहद ही सक्रिय है। उत्तराखंड में भी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) अभी से वहां के वोटरो को लुभाने की कोशिश में जुट गयी है। युवाओं वोटरों को लुभाने के लिए आम आदमी पार्टी ने बड़ा दांव चला है।

पढ़ें :- Loksabha Election 2024: कौशांबी में BSP ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, जनता को बांटे पैसे, वीडियो वायरल

सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने कहा कि हर घर को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक युवाओं को नौकरी नहीं मिलती तब तक उन्हें 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां पर सरकार बनते ही छह महीने के अंदर एक लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) के बेरोजगारों को 80 फीसदी तक आरक्षण का फायदा देंगे। सीएम ने कहा कि यहां पर सरकार बनते ही दिल्ली तर्ज पर रोजगार पोर्टल बनाया जाएगा। युवाओं के पलायन रोकने के लिए ठोस रणनीति बनाई जाएगी।

साथ ही कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) से पलायन कर चुके प्रवासी अगर यहां पर आना चाहते हैं तो उनके लिए भी प्लानिंग कर कार्य किया जाएगा। उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव-2022 की तैयारियों को लेकर केजरीवाल प्रदेश में काफी सक्रिय हो रहे हैं। आप ने उत्तराखंड में पहले ही 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है।

पढ़ें :- कांग्रेस CEC की बैठक में राहुल-प्रियंका की उम्मीदवारी पर फैसला कल!
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...