1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. देश में बेरोजगारी बड़ी समस्या बनकर उभर रही है, इससे मुंह मोड़ना कपास से आग ढकने जैसा है : वरुण गांधी

देश में बेरोजगारी बड़ी समस्या बनकर उभर रही है, इससे मुंह मोड़ना कपास से आग ढकने जैसा है : वरुण गांधी

रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में अनियमितताओं के विरोध में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। उत्तर प्रदेश और बिहार में अभ्यार्थी इसको लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार के कई हिस्सों में आगजनी भी हुई। इसको लेकर पुलिस ने अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज किया है। साथ ही अभ्यार्थियों के खिलाफ केस भी दर्ज किए गए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में अनियमितताओं के विरोध में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। उत्तर प्रदेश और बिहार में अभ्यार्थी इसको लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार के कई हिस्सों में आगजनी भी हुई। इसको लेकर पुलिस ने अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज किया है। साथ ही अभ्यार्थियों के खिलाफ केस भी दर्ज किए गए हैं।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

इस बीच भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक वीडियो को ट्वीट करते हुए बढ़ती बेजरोजगारी पर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘देश में आज बेरोज़गारी सबसे बड़ी समस्या बनकर उभर रही है। स्थिति विकराल होती जा रही है। इससे मुंह मोड़ना कपास से आग ढकने जैसा है।’

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त

बता दें कि, भाजपा सांसद वरुण गांधी कई मौकों पर प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार पर हमले कर चुके हैं। किसान आंदोलन से लेकर कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...