Britain : ब्रिटेन का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में रईशी की बात सामने आ जाती है। दुनिया का इकलौता ऐसा देश है जिसके बारे में कहा जाता है। अंग्रेजों की हुकूमत का आलम यह था कि उसके शासन में कभी सूर्य अस्त नहीं होता था। अग्रेंजों ने डिवाइड एंड रूल अपना पर दुनिया के अधिकतर देशों पर शासन किया है।
Britain : ब्रिटेन का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में रईशी की बात सामने आ जाती है। दुनिया का इकलौता ऐसा देश है जिसके बारे में कहा जाता है। अंग्रेजों की हुकूमत का आलम यह था कि उसके शासन में कभी सूर्य अस्त नहीं होता था। अग्रेंजों ने डिवाइड एंड रूल अपना पर दुनिया के अधिकतर देशों पर शासन किया है।
आज मैं ब्रिटेन के ऐसे गांव के बारे में में बताने जा रहा हूं जहाँ आज भी लोग 90 सालों से अजीब परंपरा का पालन कर रहे हैं। इस जगह पर लोग कई सालों से बिना कपड़ों के ही रह रहे हैं। आपको बता दें कि सिर्फ बड़े उम्र के लोग ही नहीं बल्कि छोटे बच्चे भी बिना कपड़ों के ही रहते हैं। यहां पर रहने वाले लोग 90 सालों से ज्यादा अपना जीवन ऐसे ही व्यतीत कर चुके हैं। जी बिलकुल सही सुना आज के समय में ये लोग बिना कपड़ों के रहते हैं। जहां हम इन कपड़ों पर हजारो खर्च करते हैं ,वही ये लोग कपड़े पहनते ही नहीं। जहा ये लोग रहते हैं वो एक सीक्रेट गांव (Britain’s Secret Nudist Village) की तरह भी माना जाता है जिसका नाम स्पीलप्लाट्ज (Spielplatz) है,ये गाँव ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर (Hertfordshire) में स्थित है।
जब भगवान ने बिना कपड़ों के ही लोगों को भेजा है ऐसे में ये दिखावटी कपड़ों को नहीं पहनना चाहिए
चार्ल्स मैकास्की (Charles McCaskey) ने साल 1929 में इस समुदाय की स्थापना की थी। उनका मानना था कि प्रकृति और शहर में रहने वाले लोगों के बीच कोई अंतर नहीं होता है साथ ही उन्होंने बाकि समुदाय के लोगों को कपड़े नहीं पहनने पर जोर दिया था। यही नहीं इस जगह के लोगों का भी यह मानना है कि भगवान ने बिना कपड़ों के ही लोगों को भेजा है ऐसे में ये दिखावटी कपड़ों को नहीं पहनना चाहिए। मन ये लोग कपडे नहीं पहनते पर इसका ये मतलब नहीं की ये गरीब हैं और इनके पास कोई सुविधा नहीं हैं। बल्कि यहां के लोगों के पास बड़े मकान, स्वीमिंग पूल , बार आदि कई लग्जरी सुविधाएं (Luxury Facilities) भी हैं। इस गांव में दो बेडरूम वाले बंगले भी हैं जिनकी कीमत 78.6 लाख या इससे भी अधिक है।इस पर दुनियाभर में लोगों ने कई डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्म भी बना चुके हैं। यहां पर पड़ोसी, पोस्टमैन और सुपरमार्केट डिलीवरी करने वाले लोग अक्सर आते ही रहते हैं।