HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी : 24 घंटे में रिकॉर्ड 27426 नए कोरोना संक्रमित मिले, 103 मरीजों की मौत

यूपी : 24 घंटे में रिकॉर्ड 27426 नए कोरोना संक्रमित मिले, 103 मरीजों की मौत

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 27426 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 103 लोगों की मौत हो गई है। लखनऊ में 6598 नए केस आए हैं। बता दें कि अप्रैल माह में यूपी में हर दिन करीब 44 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 27426 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 103 लोगों की मौत हो गई है। लखनऊ में 6598 नए केस आए हैं। बता दें कि अप्रैल माह में यूपी में हर दिन करीब 44 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो रही है। इनमें सर्वाधिक 13 की मौत लखनऊ में हो रही है। शासन की ओर से गठित कमेटी मौत के कारणों की ऑडिट कर रही है, लेकिन प्रथम दृष्टया इसकी वजह फेफड़े में थक्का बनना व शरीर के विभिन्न अंगों का काम करना बंद कर देना बताया जा रहा है।

पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी

शुक्रवार को यूपी में एक दिन में मौत का आंकड़ा सौ पार होते हुए 103 पर पहुंच गया है। इससे पहले 15 सितंबर को एक दिन में 113 लोगों की मौत हुई थी। इस बार वायरस का असर तेज होने की वजह से संक्रमण की दर हर दिन एक से डेढ़ फीसदी बढ़ रही है।

कुल मिलने वाले मरीजों की अपेक्षा संक्रमण की दर अभी करीब 0.45 फीसदी है, लेकिन दिन अप्रैल बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। मार्च में कुल 87 लोगों की मौत हुई थी, जबकि अप्रैल में अब तक 669 की जान जा चुकी है। कोरोना काल के 15 दिन के अंदर होने वाली मौत में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। पिछले 15 दिन में लखनऊ में सर्वाधिक 199 लोगों की मौत हो चुकी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...