HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी बोर्ड 10वीं की टॉपर सीतापुर की प्रियांशी सोनी का सपना है IAS बनकर देश की सेवा करना

यूपी बोर्ड 10वीं की टॉपर सीतापुर की प्रियांशी सोनी का सपना है IAS बनकर देश की सेवा करना

UP Board 10th Topper: यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12वीं परीक्षाओं के नतीजे घोषित हो गए हैं। इनमें दसवीं की परीक्षा में सीतापुर की रहने वाली प्रियांशी सोनी ने पूरे यूपी में टॉप किया है। प्रियांशी को 600 में से कुल 590 अंक प्राप्त हुए हैं, जिसके बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। दसवीं में टॉप करने के बाद प्रियांशी बेहद खुश हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Board 10th Topper : यूपी बोर्ड (UP Board)  की 10 वीं और 12वीं परीक्षाओं के नतीजे घोषित हो गए हैं। इनमें दसवीं की परीक्षा में सीतापुर की रहने वाली प्रियांशी सोनी (Priyanshi Soni) ने पूरे यूपी में टॉप किया है। प्रियांशी को 600 में से कुल 590 अंक प्राप्त हुए हैं, जिसके बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। दसवीं में टॉप करने के बाद प्रियांशी बेहद खुश हैं। इसके लिए मैंने खुद के लिए एक लक्ष्य तय कर अपनी पढ़ाई को शुरू किया। मुसीबतें जीवन में आईं। राह के रोड़े को आसान बनाया और आखिरकार उसने सफलता दर्ज कर ली। उसने किसी प्रकार की कोचिंग या ट्यूशन नहीं लेने की भी बात कही है।

पढ़ें :- क्वीन एलिजाबेथ के बाद PM मोदी को नाइजीरिया में मिला सबसे बड़ा सम्मान; 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर' से गया नवाजा

प्रियांशी सोनी (Priyanshi Soni)  ने फोन पर बात करते हुए बताया कि उन्होंने परीक्षाओं में बहुत मेहनत की थी । उन्हें पूरी उम्मीद थी कि रिजल्ट बहुत अच्छा रहेगा। उन्हें जैसी उम्मीद थी नतीजे भी एकदम वही रहे हैं। प्रियांशी ने कहा कि वो बड़े होकर आईएएस (IAS) अफसर बनना चाहती हैं। उन्हें सबसे ज्यादा गणित का सब्जेक्ट पसंद हैं और वो इस बात से बहुत खुश हैं कि उन्हें सबसे ज्यादा नंबर भी गणित और साइंस में ही मिले हैं। उन्होंने कहा कि वो आगे की पढ़ाई पीसीएम (PCM) से करना चाहती हैं। प्रियांशी सोनी (Priyanshi Soni)  ने कहा कि वो आगे चलकर यूपीएससी (UPSC) की तैयारी करेंगी और आईएएस (IAS) अफसर बनेंगी।

बेटी की कामयाबी के बाद परिवार में है जश्न का माहौल

बेटी की इस बड़ी कामयाबी के बाद प्रियांशी सोनी (Priyanshi Soni)  के घर में जश्न हैं। घर में मिठाईयां बांटी जा रही हैं। प्रियांशी के पिता की नाम दीपचंद सोनी है। उनका परिवार सीतापुर के महमूदाबाद में रहता है ।  प्रियांशी सोनी ने इस मौके पर अपने उन दिनों को याद करते हुए भावुक होती हैं। प्रियांशी जब 9 साल की थी तो उनके पिता का निधन हो गया था। इसके बाद बड़े भाई शोभिद सोनी ने उसकी पढ़ाई का इंतजाम कराया। शोभिद ज्वैलरी शॉप चलाते हैं। प्रियांशी कहती हैं कि हमें सोशल मीडिया का कोई शौक नहीं है। हमने किसी भी सोशल मीडिया पर अपना एकाउंट नहीं बनाया है। प्रियांशी भी सीतापुर के महमूदाबाद में सीता इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। इस विद्यालय का पिछले डेढ़ दशक से अच्छा रिजल्ट आ रहा है। जिले में और प्रदेश में इस विद्यालय के होनहार छात्र छात्राओं ने डंका बजवाने का काम किया है। इस कॉलेज के प्रधानाचार्य का नाम रमेश बाजपेई है।

बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड (UP Board) में हाईस्कूल की परीक्षा में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं। हर बार की तरह इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है और छात्रों से ज्यादा प्रतिशत में पास हुईं हैं। हाई स्कूल में 86.64 फीसदी लड़के और 93.34 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं।

पढ़ें :- Manipur Violence : मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- मोदी जी 'बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में न मणिपुर एक है और न ही सेफ है'

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...