HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Budget Session : सीएम योगी, बोले- सदन में विपक्ष के हर सवाल का जवाब देगी सरकार

UP Budget Session : सीएम योगी, बोले- सदन में विपक्ष के हर सवाल का जवाब देगी सरकार

UP Budget Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र (UP Budget Session 2022) से ठीक पहले सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। कहा कि सदन में यही नियमों के तहत जो भी सवाल विपक्ष पूछेगा सरकार उन सभी हरेक सवालों का जवाब देगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Budget Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र (UP Budget Session 2022) से ठीक पहले सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। कहा कि सदन में यही नियमों के तहत जो भी सवाल विपक्ष पूछेगा सरकार उन सभी हरेक सवालों का जवाब देगी।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि सदन चर्चा-परिचर्चा का केंद्र है। उन्होंने कहा कि यहां जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर जो भी सवाल किए जाएंगे हम उन सभी का जवाब देंगे। बता दें कि एक ओर जहां विपक्ष भाजपा सरकार को मंहगाई, गरीबी, बेरोजगारी आदि के मुद्दे को घसीट रही है। वहीं सीएम योगी सदन में हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार नज़र आ रहे हैं।

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र (UP Budget Session) की शुरुआत राजपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया है। इसी मौके के बारे में सीएम योगी ने भी कहा कि राज्यपाल के मार्गदर्शन से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से संचालित की जा सकेगी। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की कार्यवाही प्रारम्भ की जाएगी और तत्पश्चात आगामी गुरुवार 26 मई को सदन के समक्ष बजट प्रस्तुत किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने इस वर्ष के बजट को लेकर प्रदेश के विकास और आत्मनिर्भरता पर अत्यधिक ज़ोर दिया है। साथ ही प्रदेश द्वारा कई नए कीर्तिमान स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि वह प्रदेश की जनता और उनकी बेहतरी के लिए विपक्ष के हरेक सवाल का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सीएम योगी (CM Yogi)  ने आगे कहा कि जो भी सवाल एक सार्थक चर्चा और सदन के नियमों व गरिमा के तहत पूछा जाएगा। हम  सदन का केंद्र ही सार्थक मुद्दों पर चर्चा कर उसका हल निकालना है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...