HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Up Budget Session Live : यूपी पांच एक्सप्रेसवे व पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य बना

Up Budget Session Live : यूपी पांच एक्सप्रेसवे व पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य बना

Up Budget Session Live: योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट गुरुवार को वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना पेश कर रहे हैं। वित्त वर्ष 2022-23 का पेश करते हुए वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि यूपी को एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पांच एक्सप्रेस वाला देश का पहला प्रदेश बन गया है। उत्तर प्रदेश पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य बन गया है। 

By संतोष सिंह 
Updated Date

Up Budget Session Live: योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government)के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट गुरुवार को वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna) पेश कर रहे हैं। वित्त वर्ष 2022-23 (Financial Year 2022-23) का पेश करते हुए वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि यूपी को एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पांच एक्सप्रेस वाला देश का पहला प्रदेश बन गया है। उत्तर प्रदेश पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य बन गया है।

पढ़ें :- MLA अभय सिंह केस: हाईकोर्ट के जजों का अलग-अलग फैसला, एक ने किया बरी तो दूसरे ने सुनाई तीन वर्ष की सजा

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Kumar Khanna) ने कहा कि ODOP योजना से प्रदेश में निर्यात बढ़ा है। ऐतिहासिक स्मारकों को सरक्षित करने का फैसला लिया गया है। आपराधियों पर कठोर कार्रवाई कर रहे हैं। सौभाग्य योजना में एक करोड़ 41 लाख लाभार्थी हो गए हैं।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Kumar Khanna)ने कहा कि चिकित्सा सुविधाओं में सुधार किया। सभी जिलों में उत्पादों को बढ़ावा दिया। फिल्म सिटी की स्थापना का फैसला लिया। मुफ्त गैस कनेक्शन भी दिए गए। गरीब लोगों को फ्री राशन देने का फैसला किया गया। किसानों को आर्थिक सहायता दी गई।

वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Finance Minister Suresh Kumar Khanna) बजट पेश कर रहे हैं।  सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि भाजपा को दोबारा मौका देने के लिए धन्यवाद। प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज कायम किया। जनता ने मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में दोबारा भरोसा किया।

पढ़ें :- CM योगी ने सुनी जेवर के किसानों की पुकार, कहा-अगले 10 वर्षों में देश का सबसे विकसित क्षेत्र जा रहा है बनने
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...