यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) 5 कालिदास मार्ग लखनऊ से ऑनलाइन 5577000 वृद्धा पेंशन लाभार्थियों के खाते में 836 करोड़ डिजिटल हस्तांतरित(Transferred Online ) किया, जिसमें 456000 नए वृद्धा पेंशन (Old Age Pension) लाभार्थी शामिल हैं।
गोरखपुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) 5 कालिदास मार्ग लखनऊ से ऑनलाइन 5577000 वृद्धा पेंशन लाभार्थियों के खाते में 836 करोड़ डिजिटल हस्तांतरित(Transferred Online ) किया, जिसमें 456000 नए वृद्धा पेंशन (Old Age Pension) लाभार्थी शामिल हैं।
इसमें गोरखपुर जिले के 149139 लाभार्थियों के खाते में 22 करोड़ 23 लाख 8500 रुपए ऑनलाइन हस्तांतरित किया, जिसमें 25000 नए वृद्धा पेंशन के पात्र लाभार्थी शामिल हैं। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी आशुतोष कुमार पांडेय (District Minority Officer Ashutosh Kumar Pandey) ने बताया कि जो 60 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं। जिनकी आय ग्रामीण क्षेत्रों की 46080 शहरी क्षेत्र के 56460 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। पात्र 149139 लाभार्थियों को 3 महीने का 15 सौ रुपए प्रत्येक के खाते में 22 करोड़ 33 लाख 8500 हस्तांतरित किए गए हैं, जिसमें 25000 नए लाभार्थी शामिल है। सीएम योगी ने वृद्धा पेंशन प्राप्त करने वाले पात्र लाभार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रदेश व देश के द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजनाओं में सभी वृद्धजनों को सम्मिलित करने का आश्वासन व उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट: रवि जायसवाल