HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा हुई रद्द, अब 6 महीने के भीतर दोबारा होगा Exam

UP Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा हुई रद्द, अब 6 महीने के भीतर दोबारा होगा Exam

उत्तर प्रदेश में पुलिस परीक्षा लीक का आरोप लगाकर बड़ी संख्या में अभ्यार्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में में बड़ी संख्या में अभ्यार्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और परीक्षा को निरस्त करने की मांग कर रहे थे। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Constable Exam: उत्तर प्रदेश में पुलिस परीक्षा लीक का आरोप लगाकर बड़ी संख्या में अभ्यार्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में में बड़ी संख्या में अभ्यार्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और परीक्षा को निरस्त करने की मांग कर रहे थे। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा—2023 को निरस्त करने का​ निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि, छह माह के अंदर दोबारा यूपी पुलिस की परीक्षा कराई जाएगी।

पढ़ें :- सभी सक्षम अधिकारी छात्रों की मांगों को संवेदनशीलता से सुनें और शीघ्र समाधान निकालें : केशव मौर्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा कि, यूपी पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...