UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का बयान आया है। उन्होंने कहा कि वुर्चअल रैली को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि आयोग डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने में हमारी मदद करे। दरअसल, चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक चुनावी रैलियों पर रोक लगा दी है।
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का बयान आया है। उन्होंने कहा कि वुर्चअल रैली को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि आयोग डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने में हमारी मदद करे। दरअसल, चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक चुनावी रैलियों पर रोक लगा दी है।
10 मार्च को इंक़लाब होगा
उत्तर प्रदेश में बदलाव होगा#बाइस_में_बाइसिकल— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 8, 2022
साथ ही कहा कि ज्यादा से ज्यादा वर्चुअल रैलियां की जाएं। इसको देखते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ये बातें कहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि पहली बार कोरोना के समय में इस तरह से चुनाव हो रहा है। आयोग ने कई तरह के नियम बनाए हैं। लेकिन वर्चुअल रैलियों की हम बात करें तो आयोग को उन पार्टियों के बारे में भी सोचना चाहिए, जिनके पास वर्चुअल रैली के लिए पर्याप्त इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं है।
इस दौरान उन्होंने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, पंचायत चुनाव में लोगों ने देखा था कि भाजपा के कार्यकर्ता अधिकारी बन गए थे। कोरोना संकट के समय लोग आक्सीजन से लेकर हर चीज के लिए परेशान थे।