HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022 : सीएम योगी ने नामांकन से पहले गोरखनाथ मंदिर में किया हवन पूजन

UP Election 2022 : सीएम योगी ने नामांकन से पहले गोरखनाथ मंदिर में किया हवन पूजन

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) शुक्रवार को गोरखपुर सदर विधानसभा सीट (Gorakhpur Sadar Assembly seat) से अपना नामांकन करेंगे। इससे पहले उन्होंने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath temple) में हवन पूजन किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) शुक्रवार को गोरखपुर सदर विधानसभा सीट (Gorakhpur Sadar Assembly seat) से अपना नामांकन करेंगे। इससे पहले उन्होंने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath temple) में हवन पूजन किया है।

पढ़ें :- हम संविधान की रक्षा करेंगे, कोई भी शक्ति हिंदुस्तान के संविधान को खत्म नहीं कर सकती: राहुल गांधी

पढ़ें :- MAHARAJGANJ:बसपा प्रत्याशी मोहम्मद मौसमे आलम ने आज किया नामांकन,चुनावी मौसम में आई गर्माहट

सीएम योगी के साथ गृह मंत्री अमित शाह और यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री के नामांकन से पहले शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नामांकन से पहले मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मैं आज गोरखपुर से विधानसभा चुनाव-2022 में सहभागिता हेतु नामांकन करूंगा। सीएम योगी ने एक और ट्वीट कर कहा कि महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ जी की तपोभूमि और मेरी आध्यात्मिक ऊर्जा की स्रोत क्रांतिभूमि गोरखपुर को कोटि-कोटि नमन एवं अभिनंदन।

गोरखपुर के नौ विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार से ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। पहले दिन ही योगी आदित्यनाथ नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट परिसर में दाखिल करेंगे।नामांकन के बाद योगी सिविल लाइंस क्षेत्र के एक क्लब में आयोजित जागरूक मतदाता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। प्रबुद्ध सम्मेलन भी शिरकत करेंगे। भाजपा की क्षेत्रीय, जिला व महानगर इकाई ने नामांकन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि महंत योगी आदित्यनाथ का नामांकन ऐतिहासिक होगा। कोरोना प्रोटोकॉल व चुनाव आयोग से निर्धारित नियमों का पालन किया जाएगा।

पढ़ें :- Kedarnath Dham : 20 कुंतल फूलों से सजाया गया मंदिर,कल सुबह शुभ लग्न पर सात बजे खोल दिए जाएंगे कपाट

गोरखनाथ मंदिर भी जाएंगे गृृहमंत्री

केंद्रीय गृहमंत्री शुक्रवार को गोलघर क्षेत्र में घर-घर जाकर वोट भी मांग सकते हैं। वह गोरखनाथ मंदिर भी जाएंगे। गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन करके विधानसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगेंगे।

सिख  मतदाताओं से करेंगे संवाद

योगी आदित्यनाथ पांच फरवरी को सिख समाज के मतदाताओं से संवाद करेंगे। मोहद्दीपुर गुरुद्वारा के सामने जनसभा करके भाजपा के लिए वोट मांगेंगे। सिख समाज के पांच बुद्धिजीवियों के घर जाकर समर्थन देने की अपील करेंगे। इसकी तैयारियों में पुलिस, प्रशासनिक अफसर जुटे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...