UP Election 2022 : यूपी चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान से पहले मंगलवार को समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। बहराइच (Bahraich ) की मटेरा विधानसभा (Matera Assembly Seat) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)के विधायक रहे हाजी मुहम्मद रमजान (Haji Muhammad Ramzan) ने पार्टी छोड़ दी है।
UP Election 2022 : यूपी चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान से पहले मंगलवार को समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। बहराइच (Bahraich ) की मटेरा विधानसभा (Matera Assembly Seat) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)के विधायक रहे हाजी मुहम्मद रमजान (Haji Muhammad Ramzan) ने पार्टी छोड़ दी है।
श्रावस्ती विधानसभा (Shravasti Assembly) से टिकट न मिलने से नाराज हाजी मुहम्मद रमजान कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करेंगे।
हाजी मुहम्मद रमजान ने आरोप लगाया ‘अखिलेश यादव यूपी और पार्टी में अल्पसंख्यक नेतृत्व को खत्म कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि’मैं श्रावस्ती विधानसभा में राजनीति करता हूं, लेकिन मुझे वहां से 60 किलोमीटर दूर मटेरा से उम्मीदवार बनाया गया। मैं सिर्फ 400 वोट से श्रावस्ती में चुनाव हारा था। मुझे श्रावस्ती से दूर करने का षड्यंत्र सपा नेतृत्व ने भाजपा के इशारे पर रचा है।
हाजी मुहम्मद रमजान 1992 में सपा के साथ जुड़कर राजनीति की शुरुआत की। मुहम्मद रमजान 30 वर्षों तक पार्टी से जुड़े रहे। इस दौरान वे सपा के टिकट पर एमएलसी व विधायक रहे। उन्हें मुलायम सिंह यादव और आजम खान का करीबी माना जाता था। साल 2012 से 2017 तक विधायक रहे रमजान 2017 के चुनाव में भाजपा के प्रचंड लहर में बहुत कम अंतर से हार गए थे।
कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद हाजी मुहम्मद रमजान ने कहा कि भाजपा जैसी सांप्रदायिक ताकतों को सिर्फ कांग्रेस ही हरा सकती है। उन्होंने सपा को बीजेपी की टीम भी बताया है। इससे पहले समाजावादी पार्टी ने 2 फरवरी को मटेरा विधानसभा से टिकट का एलान किया था, लेकिन हाजी मुहम्मद रमजान ने बतौर सपा प्रत्याशी चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।