HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022 : सपा उम्मीदवार के लिए वोट मांग रही हैं बीजेपी सांसद, जानें पूरा माजरा

UP Election 2022 : सपा उम्मीदवार के लिए वोट मांग रही हैं बीजेपी सांसद, जानें पूरा माजरा

UP Elections 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के अंतिम दो चरणों का मतदान होना बाकी है। सभी दल चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में अब 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होना बाकी है। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Elections 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के अंतिम दो चरणों का मतदान होना बाकी है। सभी दल चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में अब 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होना बाकी है। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे।

पढ़ें :- Ayodhya Accident : अयोध्या सड़क हादसे में मेदांता के डॉक्टर, स्टाफ समेत तीन की मौत, 15 घायल

इससे पहले छठें और सातवें चरण के उम्मीदवार और पार्टियों के दिग्गज नेता उनके प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। इस बीच कुशीनगर जिले में एक अलग नजारा देखने को मिला, जहां बीजेपी सांसद (BJP MP) समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार (SP Candidate) के लिए वोट मांगती नजर आईं।

बता दें कि बीजेपी सांसद और कोई नहीं बल्कि कुशीनगर जिले (Kushinagar) की फाजिलनगर सीट (Fazilnagar Seat) से सपा उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की बेटी संघमित्रा मौर्य (Sanghamitra Maurya) हैं, जो रात के अंधेरे में अपने पिता के लिए वोट मांगती नजर आई हैं। हालांकि इससे पहले संघमित्रा मौर्य ने यह साफ कर दिया था कि वह अपने पिता के लिए प्रचार प्रसार नहीं करेंगी। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने चुनाव शुरू होने से पहले बीजेपी का दामन छोड़ साइकिल की सवारी कर ली थी।

 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य रविवार देर शाम कुशीनगर पहुंची और फाजिलनगर विधानसभा के जौरा-मुगलही गांव में अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए वोट मांगे। जब इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय मीडिया की नजर संघमित्रा पर पड़ी तो वह गाड़ी में बैठकर आगे निकल गईं। जब उनसे इसे लेकर सवाल किया तो उन्होंने इससे इनकार नहीं किया और कहा कि वह यहां पर स्वतंत्र रूप से घूम रही हैं।

पढ़ें :- आयोग के झुकने के बाद भी छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी, RO/ARO पर फंसा पेंच

सुरेंद्र कुशवाहा से स्वामी प्रसाद मौर्य को मिल रही है टक्कर

कुशीनगर जिले की फाजिलनगर सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य का बीजेपी की तरफ से विधायक गंगा सिंह कुशवाहा के बेटे सुरेंद्र कुशवाहा से मिल रही है कड़ी टक्कर।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...