UP Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने अमेठी को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने 293 करोड़ से बनने वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास एवं 86.42 करोड़ से निर्मित 200 शैय्या वाले जिला स्तरीय रेफरल चिकित्सालय, तिलोई का लोकार्पण किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर हमला बोला।
UP Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने अमेठी को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने 293 करोड़ से बनने वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास एवं 86.42 करोड़ से निर्मित 200 शैय्या वाले जिला स्तरीय रेफरल चिकित्सालय, तिलोई का लोकार्पण किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि, जिन लोगों ने विभाजनकारी राजनीति को सदैव अपनाया, विघटन और विभाजन जिनके जींस का हिस्सा है, जिनके पूर्वज कहते थे हम तो एक्सीडेन्टली हिंदू हैं तो वो लोग अपने को हिंदू नहीं बोल सकते। हम लोगों में कोई छुपाव भी नहीं है कोई घबराहट भी नहीं है। जब मुख्यमंत्री नहीं थे तब भी कहते थे, आज भी कहते हैं, आगे भी कहेंगे कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, देश में सांप्रदायिकता विरोधी कानून लाकर इस देश के हिन्दुओं को कैद कर देना चाहते थे, उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ करना चाहते थे और जब कोई चुनाव आता था तब ये निकल पड़ते थे हिंदू बनने। हम भारतीय हैं और हिंदू हमारी सांस्कृतिक पहचान है। इसपर हमको गौरव की अनुभूति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, कोरोना काल में सपा, कांग्रेस, बसपा का कोई भी कार्यकर्ता, कोई नेता, कोई जन प्रतिनिधि, इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर सामान्य कार्यकर्ता तक जनता के बीच नहीं था।
चुनाव आते ही ये लोग जहां तहां अपने दर्शन देने के लिए आ रहे होंगे और चुनाव बाद साढ़े चार साल तक गायब हो जाएंगे, फिर नहीं दिखाई देंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार का बुलडोजर जब चलता है तो उस समय समाजवादी पार्टी के बबुआ को बुरा लगता है, भाई और बहन को बुरा लगता है।