HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022 : मायावती ने दिया वॉकओवर, नहीं लड़ेंगी यूपी विधान सभा चुनाव

UP Election 2022 : मायावती ने दिया वॉकओवर, नहीं लड़ेंगी यूपी विधान सभा चुनाव

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (Uttar Pradesh Legislative Assembly Election) का​ बिगुल बज चुका है। इससे पहले बीएसपी (BSP)  ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने यूपी विधान सभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। मायावती के अलावा बीएसपी (BSP) के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (National General Secretary Satish Chandra Mishra) भी चुनाव नहीं लड़ेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (Uttar Pradesh Legislative Assembly Election) का​ बिगुल बज चुका है। इससे पहले बीएसपी (BSP)  ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने यूपी विधान सभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। मायावती (Mayawati)  के अलावा बीएसपी (BSP) के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (National General Secretary Satish Chandra Mishra) भी चुनाव नहीं लड़ेंगे।

पढ़ें :- J-K विधानसभा सत्र के पांचवें दिन भी आर्टिकल 370 को लेकर जमकर बवाल; विधायकों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई

यह जानकारी बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के नेता सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra)  ने दी। उन्होंने बताया कि बीएसपी (BSP) सुप्रीमो मायावती चुनाव लड़ने नहीं बल्कि लड़वाने का काम करेंगी। मैं भी यूपी विधान सभा चुनाव (Uttar Pradesh Legislative Assembly Election)  नहीं लडूंगा। इसके अलावा मेरी पत्नी कल्पना मिश्रा और मेरा बेटा कपिल मिश्रा भी चुनाव नहीं लड़ेगा। साथ ही मायावती (Mayawati) के भतीजे आकाश आनंद भी चुनाव नहीं लड़ेंगे।

सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party)  की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी (BJP)और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) दूसरे और तीसरे नंबर के लिए लड़ाई कर रहे हैं। चुनाव से पहले और न ही बाद में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...