HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022: केशव मौर्य के बयान पर मायावती का पलटवार, कहा-यह BJP के हार की आम धारणा को पुख्ता करता है

UP Election 2022: केशव मौर्य के बयान पर मायावती का पलटवार, कहा-यह BJP के हार की आम धारणा को पुख्ता करता है

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर ​सियासी हलचल तेज हो गयी है। सत्ताधारी भाजपा (BJP) के साथ ही अन्य पार्टियों ने कमर कस ली है। बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) के बयान से सियासी हलचल बढ़ी हुई है। डिप्टी सीएम ने कहा कि अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है और अब मथुरा की तैयारी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर ​सियासी हलचल तेज हो गयी है। सत्ताधारी भाजपा (BJP) के साथ ही अन्य पार्टियों ने कमर कस ली है। बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) के बयान से सियासी हलचल बढ़ी हुई है। डिप्टी सीएम ने कहा कि अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है और अब मथुरा की तैयारी है।

पढ़ें :- Video-कांग्रेस का बड़ा आरोप, PM मोदी की सभा के कारण राहुल के गांधी हेलिकॉप्टर को ATC ने नहीं दिया क्लीयरेंस

डिप्टी सीएम के इस बयान के बाद स्पष्ट हो गया है कि चुनाव में भाजपा हिंदुत्व के मुद्दे को धार देगी। वहीं, विपक्ष इस डिप्टी सीएम के इस बयान पर उन्हें घेरने की कोशिश कर रही है। विपक्ष का कहना है कि बीजेपी पर हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करने का आरोप लगा रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती  (Mayawati) ने ट्वीट कर डिप्टी सीएम को घेरा है।

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को मिली जान से मारने की धमकी, जानें क्या है मामला?

उन्होंने लिखा है कि, ‘यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) द्वारा विधानसभा आम चुनाव के नजदीक दिया गया बयान कि अयोध्या व काशी में मन्दिर निर्माण जारी है अब मथुरा की तैयारी है, यह भाजपा के हार की आम धारणा को पुख्ता करता है। इनके इस आखिरी हथकण्डे से अर्थात् हिन्दू-मुस्लिम राजनीति से भी जनता सावधान रहे’।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने बुधवार को ट्वीट किया गया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था​ कि अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है और अब मथुरा की तैयारी है। विधानसभा चुनाव से पहले डिप्टी सीएम के इस बयान से सियासी हलचल बढ़ गयी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...