HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022 : यूपी चुनाव में अब ‘लंकेश’ की एंट्री, योगी ने सपा को बताया ‘दंगेश’

UP Election 2022 : यूपी चुनाव में अब ‘लंकेश’ की एंट्री, योगी ने सपा को बताया ‘दंगेश’

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में चौथे चरण के 11 जिलों की 59 सीटों पर बुधवार वोटिंग होने जा रही है। इससे पहले यूपी के बहराइच जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी आबादी का राज्य की अर्थव्यवस्था 5-6 नंबर पर थी, अब दूसरे नंबर पर है। अब इसको नंबर एक बनाना है। सीएम योगी ने यूपी में होने वाले दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह रावण को लंकेश कहा जाता है, उसी तरह सपा को दंगेश कहा जाना चाहिए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बहराइच। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में चौथे चरण के 11 जिलों की 59 सीटों पर बुधवार वोटिंग होने जा रही है। इससे पहले यूपी के बहराइच जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी आबादी का राज्य की अर्थव्यवस्था 5-6 नंबर पर थी, अब दूसरे नंबर पर है। अब इसको नंबर एक बनाना है। सीएम योगी ने यूपी में होने वाले दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह रावण को लंकेश कहा जाता है, उसी तरह सपा को दंगेश कहा जाना चाहिए।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने माफिया और आतंकवादियों का संरक्षण किया। अब आप दंगे और कर्फ्यू नहीं देखते हैं। उन्होंने (पुरानी सरकारों) कर्फ्यू लगाए, लेकिन हमने कांवर यात्रा निकाली। आपने रामायण में लंकेश के बारे में जरूर सुना होगा, इसी तरह सपा को दंगेश कहना चाहिए।

सीएम योगी ने विपक्षियों को देश के बोझ बताते हुए कहा कि ये लोग संकट में साथ नहीं निभाते हैं। चुनाव के दौरान ही मंडराते हैं। सीएम योगी ने कहा कि हर घर में आरओ का पानी पहुंचाया जााएगा। इसके लिए बड़े-बड़े प्लांट लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में यह काम हो चुका है अब देवी पाटन में यह सुविधा जल्द दी जाएगी। आरओ का पानी मिलने से आधी से ज्यादा बीमारियां समाप्त हो जाएगी। सपा-बसपा की चिढ़ यही है कि सबको मुफ्त राशन, वैक्सीन, सुरक्षा कैसे मिल जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...