HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022 Phase 1 Live : यूपी में एक बजे तक 35.03 प्रतिशत मतदान, नोएडा फिसस्डी बना

UP Election 2022 Phase 1 Live : यूपी में एक बजे तक 35.03 प्रतिशत मतदान, नोएडा फिसस्डी बना

UP Election 2022 Phase 1 Live : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। दोपहर एक बजे तक यूपी में 35.03 प्रतिशत वोटिंग हुई है, नोएडा में मतदान की रफ्तार सबसे कम दर्ज की गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Election 2022 Phase 1 Live : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। दोपहर एक बजे तक यूपी में 35.03 प्रतिशत वोटिंग हुई है, नोएडा में मतदान की रफ्तार सबसे कम दर्ज की गई है।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

11 जिलों का देखें मतदान का प्रतिशत

आगरा में 1 बजे तक 36.39 प्रतिशत मतदान ।

अलीगढ़ जिले में 1 बजे तक 32.07 प्रतिशत मतदान ।

पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया

बागपत जिले में 1 बजे तक 38.01 फीसदी मतदान ।

बुलंदशहर में 1 बजे तक 37.03 प्रतिशत मतदान ।

गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों पर 1 बजे तक 33.53 फीसदी मतदान ।

गाजियाबाद जिले में 1 बजे तक 33.40 प्रतिशत मतदान।

हापुड़ जिले में 1 बजे तक 39.97 प्रतिशत मतदान

पढ़ें :- महराजगंज में मदरसा की छात्राओं से भरी स्कूली बस पलटी,पांच चोटिल

मथुरा जिले में 1 बजे तक 36.26 फीसदी मतदान ।

मेरठ जिले में 1 बजे तक 34.51 प्रतिशत मतदान ।

मुजफ्फनगर जिले में 1 बजे तक 35.73 फीसदी मतदान ।

शामली जिले में एक बजे तक 41.16 फीसदी मतदान ।

1 बजे तक औसत मतदान – 35.03 फीसदी

पढ़ें :- एसएसजेडी इंटर कॉलेज में बाल सृजनात्मक मेला : स्वामी आनंद नारायण महाराज बोले-मेधावी छात्र ही समाज,धर्म और राष्ट्र की कर सकते हैं सेवा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...