HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022 : यूपी के 45 से अधिक सीटिंग विधायकों का कट सकता है टिकट

UP Election 2022 : यूपी के 45 से अधिक सीटिंग विधायकों का कट सकता है टिकट

UP Election 2022: दिल्ली में मंगलवार को भाजपा (BJP) शीर्ष नेतृत्व की हुई बैठक में यूपी के उम्मीदवारों पर मंथन हुआ है। खबर है कि 45 से अधिक सीटिंग विधायको के टिकट काटे जा सकते हैं। वहीं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का मानना ​​है कि योगी सरकार (Yogi Government) के खिलाफ जनता में कोई नाराजगी नहीं है, नाराजगी स्थानीय विधायकों से है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Election 2022: दिल्ली में मंगलवार को भाजपा (BJP) शीर्ष नेतृत्व की हुई बैठक में यूपी के उम्मीदवारों पर मंथन हुआ है। खबर है कि 45 से अधिक सीटिंग विधायको के टिकट काटे जा सकते हैं। वहीं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का मानना ​​है कि योगी सरकार (Yogi Government) के खिलाफ जनता में कोई नाराजगी नहीं है, नाराजगी स्थानीय विधायकों से है।

पढ़ें :- कांग्रेस की तेलंगाना सरकार ने अडानी समूह के 100 करोड़ लौटाए, सीएम ने दी जानकारी

सूत्रों के अनुसार, भाजपा इस बार बड़ी संख्या में विधायकों के टिकट काटने की तैयारी में है। पार्टी कह रही है कि ऐसे विधायक ही इस्तीफा दे रहे हैं, जिन्हें इस बार चुनाव में टिकट न मिलने का डर है। पार्टी के एक बड़े नेता ने बताया कि योगी सरकार से लोगों के मन में कोई भी नाराजगी नहीं है।

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है, मैं नहीं जानता हूं। उनसे अपील है कि बैठकर बात करें। जल्दबाजी में लिए हुए फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...