HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: चुनाव आयोग ने मार्कण्डेय शाही को हटाया, अब उज्जवल कुमार बनाए गए गोंडा के नए डीएम

यूपी: चुनाव आयोग ने मार्कण्डेय शाही को हटाया, अब उज्जवल कुमार बनाए गए गोंडा के नए डीएम

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण से एक दिन पहले चुनाव आयोग ने गोंडा के जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही को हटा दिया है। उनकी जगह उज्जवल कुमार को तैनात किया है। इससे पहले उज्जवल कुमार आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विशेष सचिव थे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण से एक दिन पहले चुनाव आयोग ने गोंडा के जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही को हटा दिया है। उनकी जगह उज्जवल कुमार को तैनात किया है। इससे पहले उज्जवल कुमार आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विशेष सचिव थे।

पढ़ें :- MAHARAJGANJ:बसपा प्रत्याशी मोहम्मद मौसमे आलम ने आज किया नामांकन,चुनावी मौसम में आई गर्माहट

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग का पत्र भेजकर मार्कण्डेय शाही पर मनमानी का आरोप लगाया था। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा था कि जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही कैसरगंज से भाजपा सांसद बृृजभूषण शरण सिंह, गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह और भाजपा के अन्य नेताओं के इशारे पर कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि शाही सांसद बृृजभूषण शरण सिंह के रिश्तेदार हैं और वो सांसद के व्यक्तिगत निजी कार्यक्रम में शामिल रहते हैं। सपा ने इसको लेकर कहा था कि चुनाव प्रभावित हो सकता है। साथ ही आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन हो रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...