1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP सरकार के मंत्री ने माना जल जीवन मिशन में हुआ जमकर भ्रष्टाचार….पत्रकारों को सवाल पूछने से रोका

UP सरकार के मंत्री ने माना जल जीवन मिशन में हुआ जमकर भ्रष्टाचार….पत्रकारों को सवाल पूछने से रोका

उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का सोशल मीडिया में एक वीडीयो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं पत्रकारों को रोको सवाल का जवाब नहीं देना है...उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत जमकर भ्रष्टाचार हुआ है...

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। उत्तर प्रदेश में इस योजना को लेकर तमाम भ्रष्टाचार की शिकायतें हुई लेकिन ना तो इस विभाग के प्रमुख सचिव पर कार्रवाई हुई और ना ही अधिकारियों पर… अब यूपी सरकार के मंत्री ही जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार की बात को कह रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यूपी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पत्रकारों को रोकते हुए दिख रहे हैं।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का सोशल मीडिया में एक वीडियो  वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं पत्रकारों को रोको सवाल का जवाब नहीं देना है…उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत जमकर भ्रष्टाचार हुआ है…

बता दे की यूपी में जल जीवन मिशन के तहत हर घर स्वच्छ जल की बात कहने वाली सरकार इस योजना में भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग पा रही है। अधिकारियों की मनमानी से इस योजना में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। टेंडर प्रक्रिया के बाद ही इस योजना में भ्रष्टाचार शुरू हो गया। यूपी में इस विभाग के प्रमुख सचिव पर भी कई आरोप लगे लेकिन आज तक उन पर कार्रवाई नहीं हो सकी। दरअसल यह प्रमुख सचिव लंबे समय से इस विभाग के मुखिया बने हुए हैं। टेंडर के दौरान कई अनियमिताओं का आरोप इन पर लगा। बावजूद इसके यह विभाग के प्रमुख सचिव बने हुए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर अनुराग श्रीवास्तव जैसे अफसर को विभाग का सचिव क्यों बनाया गया है?

 

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...