HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Health Ranking : वाराणसी मंडल बना टॉपर,जानें आपका मंडल किस पायदान पर है ?

UP Health Ranking : वाराणसी मंडल बना टॉपर,जानें आपका मंडल किस पायदान पर है ?

उत्तर प्रदेश की हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड (Health Ranking Dashboard) में वाराणसी जिले के बाद अब मंडल को भी प्रदेश स्तर पर पहला स्थान मिला है। इसको लेकर चिकित्सकों में खुशी का माहौल है। सहारनपुर मंडल दूसरे, मुरादाबाद मंडल तीसरे, चित्रकूट मंडल चौथे और अलीगढ़ मंडल पांचवें स्थान पर है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड (Health Ranking Dashboard) में वाराणसी जिले के बाद अब मंडल को भी प्रदेश स्तर पर पहला स्थान मिला है। इसको लेकर चिकित्सकों में खुशी का माहौल है। सहारनपुर मंडल दूसरे, मुरादाबाद मंडल तीसरे, चित्रकूट मंडल चौथे और अलीगढ़ मंडल पांचवें स्थान पर है। हाल ही में जारी हुई मासिक रैंकिंग (Monthly Ranking) में वाराणसी को सर्वाधिक 71 फीसदी अंक मिले हैं।

पढ़ें :- ISRO ने अंतरिक्ष में बो दिये लोबिया के बीज, जल्द ही निकलेंगे पत्ते

इसके अलावा चंदौली और जौनपुर जिले ने सर्वश्रेष्ठ 12 में जगह बनाई है। गाजीपुर 33 वें स्थान पर है। सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर मिलने वाली सुविधाओं के आधार पर हर महीने प्रदेश स्तर पर हेल्थ रैंकिंग जारी की जाती है। जुलाई महीने की रैंकिंग जारी की गई हैं। वाराणसी मंडल (Varanasi Division) की अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. मंजुला सिंह (Additional Director Health Dr. Manjula Singh) ने बताया कि प्रदेश के सभी 18 मंडलों और 75 जनपदों की रैंकिंग प्रदर्शित की गई है।

चंदौली 71 प्रतिशत के साथ छठवें, जौनपुर 69 प्रतिशत के साथ 12वें और गाजीपुर 64 प्रतिशत के साथ 33वें स्थान पर है। एनएचएम के मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक बृजेश मिश्रा ने कहा कि मंडल ने प्रदेश के सापेक्ष चार और उससे अधिक प्रसव पूर्व जांच (ANC), सीएचसी (CHC) पर सिजेरियन प्रसव, स्टिल बर्थ रैशियो, परिवार नियोजन की स्थायी सेवाओं और संपूर्ण टीकाकरण में भी बेहतर प्रदर्शन किया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...