HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Heatstroke Kills: यूपी में भीषण गर्मी से 33 लोगों की मौत; डॉक्टर ने घर से न निकलने की दी सलाह

UP Heatstroke Kills: यूपी में भीषण गर्मी से 33 लोगों की मौत; डॉक्टर ने घर से न निकलने की दी सलाह

UP Heatstroke Kills: उत्तर प्रदेश में इस बार पड़ रही भीषण गर्मी (Heatstroke) ने तापमान (Temperature) के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। कई जिलों में तापमान 45 डिग्री या उससे ज्यादा रह रहा है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी 33 डिग्री पार रह रहा है। ऐसे में लोगों को दिन के साथ-साथ रात में भी गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। वहीं, प्रदेश में गर्मी के कारण 33 लोगों की मौत हो चुकी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

UP Heatstroke Kills: उत्तर प्रदेश में इस बार पड़ रही भीषण गर्मी (Heatstroke) ने तापमान (Temperature) के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। कई जिलों में तापमान 45 डिग्री या उससे ज्यादा रह रहा है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी 33 डिग्री पार रह रहा है। ऐसे में लोगों को दिन के साथ-साथ रात में भी गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। वहीं, प्रदेश में गर्मी के कारण 33 लोगों की मौत हो चुकी है।

पढ़ें :- अब बस... और दो दिन का इंतजार, गर्मी से राहत दिलाने आ गया मॉनसून

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी (Heatstroke) से 33 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, इसमें कानपुर और बुंदेलखंड में ही शनिवार को 20 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान कानपुर में अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री, हमीरपुर में 46.2 डिग्री, झांसी में 46.1 डिग्री, वाराणसी में 46 डिग्री, प्रयागराज में 46 डिग्री, आगरा में 45.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, भीषण गर्मी को देखते हुए डॉक्टर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच घर से न निकलने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि, जीविका के लिए लोग घर से निकलने के लिए मजबूर हैं।

मौसम विभाग की माने तो 17 जून को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान लगभग पूरे प्रदेश में भीषण लू (Heat Wave) और कुछ जगहों पर ऊष्ण रात्रि (Warm Night) को लेकर रेड अलर्ट जारी है। सोमवार को प्रदेश के सभी 75 जिलों में लू का अलर्ट जारी हुआ है। इसके साथ ही 66 जिलों ऊष्ण रात्रि होने के आसार हैं। हालांकि, 19 जून से इसकी तीव्रता और क्षेत्रीय वितरण में क्रमिक तौर पर कमी आने की संभावना है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...