1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Heavy Rain Alert: यूपी के 46 जिलों में भीषण बारिश की चेतावनी, लखनऊ में आज स्कूल बंद

UP Heavy Rain Alert: यूपी के 46 जिलों में भीषण बारिश की चेतावनी, लखनऊ में आज स्कूल बंद

UP Heavy Rain Alert: यूपी के लगभग सभी जिलों में कुछ दिनों से मॉनसून सक्रिय है। जिसकी वजह से राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। इस बीच संगम नगरी प्रयागराज से बलिया तक 17 जिले बाढ़ की चपेट में है। वाराणसी समेत कई शहरों में नदियां उफान पर है। इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को भी बारिश की चेतावनी जारी की है। सोमवार को प्रदेश के 46 जिलों में भीषण बारिश की संभावना है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

UP Heavy Rain Alert: यूपी के लगभग सभी जिलों में कुछ दिनों से मॉनसून सक्रिय है। जिसकी वजह से राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। इस बीच संगम नगरी प्रयागराज से बलिया तक 17 जिले बाढ़ की चपेट में है। वाराणसी समेत कई शहरों में नदियां उफान पर है। इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को भी बारिश की चेतावनी जारी की है। सोमवार को प्रदेश के 46 जिलों में भीषण बारिश की संभावना है।

पढ़ें :- IND vs AUS 2nd ODI Live Streaming: आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज बचाने उतरेगी भारतीय टीम; जानें- कब और कहां देख पाएंगे दूसरा वनडे

मौसम विभाग ने यूपी के तराई और आगरा मंडल के करीब 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, अन्य 31 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 64 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी संभावना है। जिन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मथुरा, हाथरस, आगरा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाके शामिल हैं।

दूसरी तरफ, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड, बुलंदशहर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अलीगढ़, कासगंज, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन व आसपास के इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच लखनऊ में लगातार बारिश को देखते हुए सोमवार को 12 वीं क्लास तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...