HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP IAS Officers Promotion : योगी सरकार इन 5 जिलों के DM को बनाएगी कमिश्नर, नए साल पर 115 IAS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन

UP IAS Officers Promotion : योगी सरकार इन 5 जिलों के DM को बनाएगी कमिश्नर, नए साल पर 115 IAS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन

यूपी (UP) की योगी सरकार (Yogi Government) बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा दे सकती है। जानकारी के मुताबिक लगभग 115 आईएएस अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें प्रमोट किया जा सकता है। इसमें 2000, 2009, 2012 और 2021 बैच के आईएएस अधिकारी शामिल हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ : यूपी (UP) की योगी सरकार (Yogi Government) बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा दे सकती है। जानकारी के मुताबिक लगभग 115 आईएएस अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें प्रमोट किया जा सकता है। इसमें 2000, 2009, 2012 और 2021 बैच के आईएएस अधिकारी शामिल हैं। वहीं यूपी में मौजूदा समय में जिलाधिकारी के पद पर तैनात 5 आईएएस अधिकारियों को कमिश्नर बनाया जा सकता है। इसमें IAS सूर्यपाल गंगवार जिलाधिकारी लखनऊ, IAS एस राजालिंगम जिलाधिकारी वाराणसी, IAS इंद्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी गाजियाबाद, IAS शैलेंद्र कुमार सिंह जिलाधिकारी मथुरा, IAS राकेश कुमार सिंह द्वितीय डीएम कानपुर को यह प्रोन्नति बहुत जल्द मिल जाएगी।

पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी

2000 बैच के आईएएस अफसरों को प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोट किया जा सकता है। जबकि 2009 बैच के आईएएस अधिकारियों को सचिव रैंक पर प्रमोशन मिल सकता है। वहीं इन सभी आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन होने के बाद उन्हें नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है।

इसके साथ ही 13 साल की सर्विस पूरी होने पर 2012 बैच के करीब 51 आईएएस अधिकारियों को सिलेक्शन ग्रेड दिया जा सकता है। साथ ही चार साल की सर्विस पूरी होने पर 2021 बैच के 17 आईएएस अधिकारियों को सीनियर टाइम स्केल दिया जा सकता है। डीपीसी दिसंबर लास्ट तक हो सकती है। आने वाली 1 जनवरी को प्रमोशन का आदेश जारी हो सकता है।

वहीं 2009 बैच के कई आईएएस अधिकारियों को विशेष सचिव और डीएम रैंक से सचिव और कमिश्नर पद पर प्रमोट किया जा सकता है। इसमें 5 जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल है। बताया जा रहा है कि लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार का नाम भी प्रमोशन की लिस्ट में शामिल हैं। इन्हें नए साल पर प्रमोशन का तोहफा मिलने जा रहा है।

पढ़ें :- यह भ्रष्टाचार का बेहद ख़तरनाक खेल है...अडानी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने साधा निशाना
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...