1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Forecast : यूपी के 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, लखनऊ और आसपास के जिलों में सुबह से हो रही है बारिश, जानें मौसम का अपडेट

UP Weather Forecast : यूपी के 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, लखनऊ और आसपास के जिलों में सुबह से हो रही है बारिश, जानें मौसम का अपडेट

UP Weather Forecast : यूपी में मौसम का मिजाज मंगलवार को एक बार फिर बदल गया है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से रूक-रूककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में एक बार फिर अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। आगामी चार-पांच दिनों के भीतर राज्य के पूर्वी हिस्से में अधिकांश जगहों पर बरसात हो सकती है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Weather Forecast : यूपी में मौसम का मिजाज मंगलवार को एक बार फिर बदल गया है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से रूक-रूककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में एक बार फिर अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। आगामी चार-पांच दिनों के भीतर राज्य के पूर्वी हिस्से में अधिकांश जगहों पर बरसात हो सकती है। मंगलवार (22 अगस्त) और बुधवार (23 अगस्त) को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है।

पढ़ें :- Holi Rain Alert : होली के एक दिन पहले यूपी के इन जिलों में बदला मौसम, बादलों की आवाजाही से बारिश के आसार

हालांकि, राजधानी लखनऊ में उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। रविवार और सोमवार को लखनऊ में उमस ने लोगों का हाल बेहाल किया। लखनऊ के बाहरी इलाकों में कुछेक जगहों पर बरसात हुई है। लेकिन उसका कोई खास असर तापमान गिरने या गर्मी-उमस में कमी के रूप में देखने को नहीं मिला। विभाग का अनुमान है कि, लखनऊ में मंगलवार से मौसम का मिजाज तेजी से बदलेगा।

यूपी में 48 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने यूपी में अगले 48 घंटे के लिए चेतावनी जारी की है। 30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की। कई जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरेगी। मौसम विभाग ने बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर में बारिश की संभावना जताई है। बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर , सहारनपुर शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी एवं आसपास इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

लखनऊ में आज बारिश के आसार, गिरेगा पारा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आसमान में काले बादलों का बसेरा है। संभावना है कि, मंगलवार (22 अगस्त) से एक बार फिर बारिश के दौर देखने को मिलेगा। आज शहर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 26 डिग्री के आसपास रह सकता है। इस बीच 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसमी बदलाव के बावजूद उमस की अधिकता रहेगी। 90 प्रतिशत चांस है कि झमाझम बरसात होगी। बारिश का सिलसिला शाम और रात में भी जारी रह सकता है।

पढ़ें :- UP Brutal Cold Attack : यूपी में कोहरे व बारिश के दोहरे सितम के बीच अभी और गिरेगा पारा, जानिए कब मिलेगी ठंड से राहत

जानें क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक?

लखनऊ स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, ‘मानसून में कम दबाव का क्षेत्र (Trough Line weather) इस वक़्त मध्य प्रदेश की ओर से बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) की तरफ जा रहा है। उन्होंने बताया, मध्य प्रदेश में ही एक लो प्रेशर सिस्टम (low pressure system) भी बन रहा है, जल्द ही ये तराई क्षेत्र और उत्तराखंड से सटे जिलों में बारिश करवाएगी। लखनऊ मौसम केंद्र के वैज्ञानिक मो. दानिश के अनुसार, मंगलवार से मानसून की ट्रफ लाइन धीरे-धीरे यूपी की ओर बढ़ रही है। इस वजह से राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों मध्य भाग और उत्तराखंड से सटे जिलों में मंगलवार के बाद और प्रदेश भर में धीरे-धीरे झमाझम बारिश के आसार हैं।’

पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 22 अगस्त को प्रदेश के पश्चिमी भाग में लगभग सभी स्थानों पर तथा पूर्वी हिस्से में अनेक जगहों पर बादलों की गर्जना और बिजली की चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। विभाग द्वारा वेस्ट यूपी में कई जगह मूसलाधार बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह, पूर्वी हिस्से में एक-दो जगहों पर तेज बरसात के साथ बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है। इसी तरह, 23 अगस्त को पश्चिमी भाग में अनेक जगहों पर बारिश के साथ कुछ स्थान पर बेहद तेज बरसात के आसार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस दिन लगभग सभी जगहों पर वर्षा हो सकती है। कुछ जगहों पर तेज बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी हुआ है।

 

पढ़ें :- Weather Update Today: उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप और कोहरे की घनी चादर; कई जगहों पर बारिश के आसार

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...