HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP MLC Election Result LIVE: सपा उम्मीदवार डॉ. कफील खान हारे, वाराणसी-आजमगढ़ में BJP हारी

UP MLC Election Result LIVE: सपा उम्मीदवार डॉ. कफील खान हारे, वाराणसी-आजमगढ़ में BJP हारी

UP MLC Election Result LIVE : यूपी में मंगलवार को MLC चुनाव 2022 के वोटों की गिनती जारी है। यहां 27 एमएलसी सीटों पर 95 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। बता दें कि यूपी विधान परिषद में कुल 36 सीटें हैं। इसमें से 9 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। अब जिन 27 सीटों पर नतीजे आने हैं। उनमें ज्यादातर में बीजेपी और समाजवादी पार्टी की सीधी टक्कर है। लेकिन कुछ सीटों पर निर्दलीय प्रत्‍याशियों ने चुनाव को त्रिकोणीय बनाया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP MLC Election Result LIVE : यूपी में मंगलवार को MLC चुनाव 2022 के वोटों की गिनती जारी है। यहां 27 एमएलसी सीटों पर 95 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। बता दें कि यूपी विधान परिषद में कुल 36 सीटें हैं। इसमें से 9 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। अब जिन 27 सीटों पर नतीजे आने हैं। उनमें ज्यादातर में बीजेपी और समाजवादी पार्टी की सीधी टक्कर है। लेकिन कुछ सीटों पर निर्दलीय प्रत्‍याशियों ने चुनाव को त्रिकोणीय बनाया है।

पढ़ें :- नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया मनबड़ युवक,न्याय की गुहार

वाराणसी MLC चुनाव में बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह (निर्दलीय) जीत दर्ज की है। अन्नपूर्णा सिंह (निर्दलीय)- 4234,उमेश यादव (सपा) – 345, डॉ. सुदामा पटेल (भाजपा) – 170 मिले हैं, जबकि मतपत्र – 127 निरस्त हुए हैं।

आजमगढ़-मऊ MLC चुनाव में भी बीजेपी हार गई है। यहां बीजेपी के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु जीते। यहां बीजेपी ने सपा विधायक रमाकांत यादव के बेटे अरुणकांत पर दांव लगाया था। बता दें कि विक्रांत सिंह रिशु के पिता यशवंत सिंह बीजेपी MLC रहे हैं। बीजेपी यशवंत सिंह को पहले ही छह साल के लिए पार्टी से निकाल चुकी है।

लखनऊ-उन्नाव सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार रामचंद्र प्रधान की जीत हुई है। यहां समाजवादी पार्टी के निवर्तमान विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन अपनी सीट नहीं बचा पाए। रामचंद्र प्रधान को यहां 92 फीसदी वोट मिले हैं।

देवरिया-कुशीनगर सीट से सपा प्रत्याशी डॉक्टर कफील खान हार गए हैं। उनको भाजपा के डॉक्टर रतनपाल सिंह ने हराया है। हारने के बाद कफील खान ने कहा कि यह लोकतंत्र की हार हुई है, जीत किसी की नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां लोगों को पैसों का लालच दिया गया और प्रधान-बीडीसी सदस्यों पर पुलिस प्रशासन ने दबाव बनाया है।

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो

बस्ती में बीजेपी उम्मीदवार सुभाष यदुवंश 4280 वोट से विजयी हुए हैं। उन्हें कुल 5167 मत मिले हैं। सपा प्रत्याशी संतोष यादव सन्नी को कुल 887 वोट प्राप्त हुए है। बस्ती-सिद्धार्थनगर स्थानीय प्रधिकारी निर्वाचन क्षेत्र मे कुल 6402 वोटर हैं।

बलिया MLC चुनाव में रवि शंकर सिंह उर्फ पप्पू भैया 1315 वोटों के साथ आगे हैं। वहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद गिरी को अभी तक 161 वोट मिले हैं। रवि शंकर सिंह उर्फ पप्पू भैया पहले सपा में थे। पिछले साल उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की थी।

बहराइच MLC चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी 3188 मतों के भारी अंतर से चुनाव जीत गई हैं। डॉ. प्रज्ञा को 3419 वोट मिले, जबकि सपा प्रत्याशी अमर यादव को 231 वोट मिले। 67 मत अमान्य घोषित किए गए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...