योगी सरकार (Yogi Government) अभी तक यूपी (UP) में अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग (Scheduled Caste and General Category) के गरीब बेटियों की शादी के लिए 20 हजार रुपये अनुदान राशि देती थी, लेकिन अब प्रदेश सरकार ने व्यक्तिगत शादी अनुदान योजना (Marriage Grant Scheme) के पोर्टल को बंद करने की लिए एनआईसी (NIC) को पत्र लिखा है।
लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) अभी तक यूपी (UP) में अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग (Scheduled Caste and General Category) के गरीब बेटियों की शादी के लिए 20 हजार रुपये अनुदान राशि देती थी, लेकिन अब प्रदेश सरकार ने व्यक्तिगत शादी अनुदान योजना (Marriage Grant Scheme) के पोर्टल को बंद करने की लिए एनआईसी (NIC) को पत्र लिखा है। बता दें कि मई के बजट में इस योजना को पैसा नहीं दिया गया था। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले यूपी सरकार ने फ्री राशन योजना (Free Ration Scheme)को भी बंद कर दिया था।
बता दें कि यूपी (UP) में माह में दो बार मुफ्त राशन बंट रहा था। एक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (National Food Security Act) के तहत प्रदेश सरकार द्वारा नियमित राशन वितरण (Regular Ration Distribution)तो दूसरा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana) में दिया जाता था। अब एक योजना में कार्ड धारकों को राशन का पैसा देना होगा। इस योजना में प्रदेश सरकार ने पुरानी व्यवस्था बहाल कर दी है। जुलाई माह का राशन 25 अगस्त से 31 अगस्त के बीच बांटा जाएगा। इसके लिए कार्डधारकों को गेहूं दो रुपये प्रति किलो व चावल तीन रुपये प्रति किलो की दर से दिया जाएगा। सभी जिला पूर्ति अधिकारियों (District Supply Officers) को भी इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
खाद्य एवं रसद विभाग (Food & Logistics Department) के अपर आयुक्त अनिल दुबे (Additional Commissioner Anil Dubey) ने बताया कि इस योजना में नेफेड केतहत मिल रहा एक किलो नमक, एक किलो चना, रिफाइंड आदि मुफ्त में ही दिया जाएगा लेकिन राशन का पैसा देना होगा। इस योजना में पात्र गृहस्थी लाभार्थी कार्ड (Eligible household beneficiary card) पर प्रति यूनिट पांच किलो (दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल) जबकि अंत्योदय कार्ड (Antyodaya Card) पर प्रति कार्ड 35 किलो (14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल) राशन दिया जाता है। प्रदेश में पात्र गृहस्थी लाभार्थी यूनिट संख्या लगभग 14.97 करोड तथा अंत्योदय कार्ड धारक यूनिट (Antyodaya Card Holding Unit) संख्या लगभग 1.31 करोड़ है।