अखिलेश यादव ने कहा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि पहली बार आजादी के बाद उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी रेवेन्यू सरप्लस में आ गई है, बताओ हमारी नूरपुर के भाइयों बहनों कितने लोगों को समझ में आ गया होगा? मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था को लेकर कहते हैं कि जीरो टॉलरेंस है पत्रकार साथियों बताओ कि जीरो टॉलरेंस क्या है?
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बिजनौर के नूरपुर में समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा के समापन के अवसर पर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान बिना नाम लिए पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम योगी (Cm Yogi) पर निशाना साधा। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जनता से कहा कि, जब सीएम योगी (Cm Yogi) को झूठ बोलना होता है तो अंग्रेजी में झूठ बोलते हैं ताकि आम जनता को समझ न आए।
इसके साथ ही उन्होंने किसानों की गन्ने की कीमत को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, अगर रेवेन्यू सरप्लस है तो आपको कौन रोकता है कि हमारे किसानों की गन्ने की कीमत ना बढ़ा दी जाए। अगर रिवेन्यू सरप्लस है तो गन्ने की कीमत बढ़ानी चाहिए।
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि पहली बार आजादी के बाद उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी रेवेन्यू सरप्लस में आ गई है, बताओ हमारी नूरपुर के भाइयों बहनों कितने लोगों को समझ में आ गया होगा? मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था को लेकर कहते हैं कि जीरो टॉलरेंस है पत्रकार साथियों बताओ कि जीरो टॉलरेंस क्या है?