HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP TET को लेकर अखिलेश का सरकार पर बड़ा आरोप, कहा-यह सरकार जानबूझकर पेपर लीक करती है

UP TET को लेकर अखिलेश का सरकार पर बड़ा आरोप, कहा-यह सरकार जानबूझकर पेपर लीक करती है

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बांदा के जीआईसी ग्राउंड में जनसभा को सम्‍बोधित करते हुए योगी सरकार (Yogi Sarkar) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने यूपी टीईटी (UP TET) पेपर लीक को लेकर सरकार को घेरा है। अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा कि ये सरकार जानबूझकर इस पेपर को लीक कराई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

बांदा। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बांदा के जीआईसी ग्राउंड में जनसभा को सम्‍बोधित करते हुए योगी सरकार (Yogi Sarkar) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने यूपी टीईटी (UP TET) पेपर लीक को लेकर सरकार को घेरा है। अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा कि ये सरकार जानबूझकर इस पेपर को लीक कराई है। ये सरकार नौकरी नहीं देना चाहती है, जिसके कारण उसने पेपर ही लीक कर दिया है। प्रदेश के नौजवान ये जानते हैं।

पढ़ें :- BMTC के ड्राइवर को बस चलाते-चलाते आया Heart Attack, Video देख आप भी रह जाएंगे दंग

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बुधवार को समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर बांदा पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। साथ ही कहा कि बुंदेलखंड की ये भीड़ बता रही है कि आने वाले समय में सपा की सरकार बनने जा रही है। भाजपा ने वादा करके इस क्षेत्र में कुछ नहीं किया। अब यहां की जनता बदलाव चाहती है।

भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा कि हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज की सैर कराने का सपना दिखाया गया था लेकिन वे सभी वादे झूठे निकले। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान सरकार ने सभी को छोड़ दिया था। मजदूरों ने लाठी खाई और अपमानित हुए। मजदूर अर्थव्यवस्था मजबूत करते हैं।

उनकी मदद नहीं की गई। उन्होंने कहा किBJP के पास सिर्फ नाम बदलने का विकास है। इनका विश्व रिकॉर्ड बनाने जा हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, 100 नंबर वाली पुलिस जीप को भी बर्बाद कर दिया। भाजपा के लोग कहते थे नोटबंदी हो जाएगी भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। काला धन वापस आ जाएगा। बताओ नोटबंदी के बाद कौन सा भ्रष्टाचार रुक गया?

पढ़ें :- Chhath Puja: छठ घाटों पर बड़ी संख्या में जुटे लोग, सीएम नीतीश समेत लाखों श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ्य
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...