HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: सपा MLA समरपाल से खाली करवाया गया बंगला; नोटिस के बाद नगर निगम की कार्रवाई

UP News: सपा MLA समरपाल से खाली करवाया गया बंगला; नोटिस के बाद नगर निगम की कार्रवाई

SP MLA Samarpal's bungalow was vacated: मुरादाबाद में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सपा विधायक समरपाल समेत दो लोगों को अलॉट भवन खाली करवाकर अपने कब्जे में ले लिया है। शहर के कंपनी बाग में स्थित ये बंगले अलॉटमेंट की 15 वर्ष की अवधि पूरी होने पर खाली करवाए गए हैं। इस कार्रवाई के दौरान अपर नगर आयुक्त, एसीएम द्वतीय और पुलिस बल की मौजूद रहे।

By Abhimanyu 
Updated Date

SP MLA Samarpal’s bungalow was vacated: मुरादाबाद में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सपा विधायक समरपाल समेत दो लोगों को अलॉट भवन खाली करवाकर अपने कब्जे में ले लिया है। शहर के कंपनी बाग में स्थित ये बंगले अलॉटमेंट की 15 वर्ष की अवधि पूरी होने पर खाली करवाए गए हैं। इस कार्रवाई के दौरान अपर नगर आयुक्त, एसीएम द्वतीय और पुलिस बल की मौजूद रहे।

पढ़ें :- IPS Transfer: DIG वैभव कुमार कृष्ण को नई जिम्मेदारी, देखिए लिस्ट किसको कहां मिली तैनाती

जानकारी के अनुसार, कंपनी बाग में कंपोजिट विद्यालय के पास स्थित सपा विधायक समरपाल सिंह समेत दो लोगों को अलॉट दोनों भवनों के अलॉटमेंट की 15 वर्ष की अवधि पूरी होने पर आवंटियों को नोटिस दिया गया था। जिसमें एक भवन भूतल का नौगांवा से सपा विधायक और उसके ऊपर निर्मित भवन एलडी चतुर्वेदी के नाम से नगर निगम ने अलॉट किया था। नोटिस जाने के बावजूद भवन खाली नहीं किए गए।

भवन खाली होने पर शुक्रवार को नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के आदेश पर नगर निगम की टीम ने दल बल के साथ भवन खाली करवा लिए। बताया जा रहा है कि इस जमीन का क्षेत्रफल 550 वर्ग मीटर और बाजार मूल्य करीब 15 करोड़ रुपए है। बता दें कि नगर निगम ने पिछले आठ महीने से अपनी भूमि कब्जा मुक्त करवाने का अभियान चला रखा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...