HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: सीएम योगी बोले-ईद की नमाज सड़क पर नहीं हो रही है, कानून सबके लिए समान

UP News: सीएम योगी बोले-ईद की नमाज सड़क पर नहीं हो रही है, कानून सबके लिए समान

मुख्यमंत्री योगी राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों के दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के मौके पर बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि, अब यूपी की पहचान माफियाओं के गठजोड़ से नहीं बल्कि महोत्सव प्रदेश के रूप में होती है। प्रदेश में अलग-अलग धर्मों को मानने वाले लोग रहते हैं लेकिन कहीं कोई अशांति नहीं है। यही कारण है कि दुनिया भर के निवेशक यूपी में निवेश के लिए आकर्षित हो रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: यूपी की कानून व्यवस्था बेहतर है। यहां पर कोई भेदभाव नहीं हो रहा है और कानून सबके लिए बराबर है। आज ईद मनाई जा रही है लेकिन सड़क पर कोई भी नमाज नहीं पढ़ी गई। कहीं भी कोई रास्ता बंद नहीं है और यातायात सुचारू रूप से चल रही है। अब प्रदेश में कोई दंगा नहीं होता है। यूपी की कानून व्यवस्था अन्य राज्यों के लिए नजीर बन गई है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों के दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के मौके पर बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि, अब यूपी की पहचान माफियाओं के गठजोड़ से नहीं बल्कि महोत्सव प्रदेश के रूप में होती है। प्रदेश में अलग-अलग धर्मों को मानने वाले लोग रहते हैं लेकिन कहीं कोई अशांति नहीं है। यही कारण है कि दुनिया भर के निवेशक यूपी में निवेश के लिए आकर्षित हो रहे हैं।

पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…

इस दौरान मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि, आज प्रदेश में पारदर्शी तरीके से भर्तियां हो रही हैं। उन्होंने कहा कि, 2017 में सूबे की कमान संभाली थी तो उस समय देखने को मिला था कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उच्चतर शिक्षा चयन आयोग और माध्यमिक शिक्षा चयन आयोग से जुड़ी परीक्षाओं में शिकायतों का अंबार लगा हुआ था। कई भर्ती प्रक्रियाओं में न्यायालय से स्टे चल रहा था। कुछ मामलों में कोर्ट ने गंभीर टिप्पणियां भी कर रखी थीं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...