HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: सीएम योगी बोले-भ्रष्टाचार पर प्रहार करना है तो डिजिटल ट्रांजेक्शन की तरफ जाना ही होगा

UP News: सीएम योगी बोले-भ्रष्टाचार पर प्रहार करना है तो डिजिटल ट्रांजेक्शन की तरफ जाना ही होगा

उत्तर प्रदेश में हमारी बीसी सखी ने अब तक ₹5.57 करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन कर गांव के बुजुर्गों, महिलाओं व अन्य नागरिकों की मदद की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि, अब तो हर ग्राम पंचायत में हम लोगों ने ग्राम सचिवालय के निर्माण के कार्य को अंतिम स्तर तक पहुंचा दिया है। गांव से जुड़े हुए किसी भी व्यक्ति की कोई समस्या जैसे- आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, इनको प्राप्त करने की व्यवस्था ग्राम सचिवालय में होगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लेन-देन के प्रोत्साहन हेतु ‘समर्थ-2023’ का शुभारंभ एवं बीसी सखी के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) और केन्द्रीय मंत्री ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज गिरीराज सिंह (Giriraj Singh) ने किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, अगर हम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना को देखते हैं तो उत्तर प्रदेश में इन योजनाओं के अंतर्गत DBT के माध्यम से ट्रांसफर होने वाली धनराशि ₹3.5 लाख करोड़ के आसपास आती है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'

उत्तर प्रदेश में हमारी बीसी सखी ने अब तक ₹5.57 करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन कर गांव के बुजुर्गों, महिलाओं व अन्य नागरिकों की मदद की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि, अब तो हर ग्राम पंचायत में हम लोगों ने ग्राम सचिवालय के निर्माण के कार्य को अंतिम स्तर तक पहुंचा दिया है। गांव से जुड़े हुए किसी भी व्यक्ति की कोई समस्या जैसे- आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, इनको प्राप्त करने की व्यवस्था ग्राम सचिवालय में होगी।

साथ ही बीसी सखी के बैठने की व्यवस्था भी वहां पर होगी। उन्होंने कहा कि, अगर हमें भ्रष्टाचार पर प्रहार करना है तो डिजिटल ट्रांजेक्शन की तरफ जाना ही होगा। तकनीक का उपयोग भ्रष्टाचार पर प्रहार तो है ही, साथ ही इससे एक गरीब को शासन की सुविधा का लाभ भी प्राप्त हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि, पहले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पुष्टाहार एवं पोषाहार वितरित होता था…अब उत्तर प्रदेश, देश का संभवत: पहला ऐसा राज्य होगा जो महिला स्वयंसेवी समूह के माध्यम से इसको हर घर तक व प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...