1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : चुनाव आयोग ने आजाद समाज पार्टी सहित 127 दलों को जारी किया नोटिस, नहीं दिया खर्च का हिसाब

UP News : चुनाव आयोग ने आजाद समाज पार्टी सहित 127 दलों को जारी किया नोटिस, नहीं दिया खर्च का हिसाब

यूपी विधानसभा (UP Assembly) और लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बाद चुनाव में खर्च का ब्योरा न देने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) सहित प्रदेश के 127 राजनीतिक दलों को नोटिस जारी किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी विधानसभा (UP Assembly) और लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बाद चुनाव में खर्च का ब्योरा न देने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) सहित प्रदेश के 127 राजनीतिक दलों को नोटिस जारी किया है।

पढ़ें :- UP weather alert: धूप से मिली राहत के बाद फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में कोहरा-शीतलहर की चेतावनी जारी

चुनाव आयोग (Election Commission) के तरफ से जारी की गई नोटिस में कहा गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29ए के प्रावधानों के अंतर्गत प्रदेश के 127 राजनीतिक दलों ने 2021-22, 2022-23 और 2023-24 का वार्षिक ब्योरा पेश नहीं किया है। वहीं, इन दलों ने 2019 के बाद लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) और राज्य विधानसभा चुनाव (State Assembly Elections) में प्रतिभाग किया पर अपने खर्च का ब्योरा नहीं दिया। ऐसे में इन दलों को कारण बताओ नोटिस (Show-Cause Notices) जारी किया गया है।

बता दें कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम (Representation of the People Act) के तहत विधानसभा चुनाव के बाद 75 दिनों में और लोकसभा चुनाव के बाद 90 दिनों में अपने खर्च ब्योरा चुनाव आयोग (Election Commission) को देना होता है। प्रदेश के 127 दलों ने ब्योरा नहीं दिया तो उन्हें कारण बताओ नोटिस (Show-Cause Notices) जारी किया गया है।

पढ़ें :- BJP सरकार ने आशा वर्कर्स से किया अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया, उनके बीच फैला है निराशा और गुस्सा: अखिलेश यादव
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...