मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त की धनराशि कुल ₹51.52 करोड़ आज लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन हस्तांतरित की। इस अवसर पर प्रतीकात्मक रूप से लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी भी वितरित किया।
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सोमवार को गोरखपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त की धनराशि कुल ₹51.52 करोड़ आज लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन हस्तांतरित की। इस अवसर पर प्रतीकात्मक रूप से लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी भी वितरित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि, संसाधनों से अमीर होने के बावजूद उत्तर प्रदेश पूर्व सरकारों की कुनीति व कुशासन से गरीब और बीमारू राज्य बना हुआ था। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने सुनीति और सुशासन से उत्तर प्रदेश को नई पहचान दी है। आज दुनिया मानती है कि यूपी गरीब व बीमारू राज्य नहीं बल्कि वह प्रदेश है जहां छह साल में साढ़े पांच करोड़ लोग गरीबी की रेखा से ऊपर उठे हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से मेरी 2 अपील हैं…
पहली…कोई भी पैसा मांगे सीधे मुझे सूचना दीजिए
दूसरी…जो पैसा आपके खाते में आया है, इसको खर्च करके समय से अच्छा मकान बनाइए, जिससे आप व आपका परिवार वहां पर सुरक्षित व सम्मान के साथ रह सके: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/f86SINZScM
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 31, 2023
उन्होंने कहा कि, हम लोगों ने प्रदेश में 54 लाख गरीबों को एक-एक आवास उपलब्ध कराया है।यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का गरीब को एक ‘गिफ्ट’ है कि आप अपना मकान बना सकें और आपका परिवार खुशहाल रह सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से मेरी 2 अपील हैं…पहली…कोई भी पैसा मांगे सीधे मुझे सूचना दीजिए।दूसरी…जो पैसा आपके खाते में आया है, इसको खर्च करके समय से अच्छा मकान बनाइए, जिससे आप व आपका परिवार वहां पर सुरक्षित व सम्मान के साथ रह सके।
जनपद गोरखपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त की धनराशि कुल ₹51.52 करोड़ आज लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन हस्तांतरित कर दी गई। इस अवसर पर प्रतीकात्मक रूप से लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी भी वितरित हुई।
'नया उत्तर प्रदेश' आदरणीय… pic.twitter.com/6u0BeLcK35
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बड़ा एक्शन, ड्यूटी से गैरहाजिर आठ डाक्टरों को किया बर्खास्त
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 31, 2023