HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: कोई भी पैसा मांगे सीधे मुझे सूचना दीजिए…प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से सीएम योगी की अपील

UP News: कोई भी पैसा मांगे सीधे मुझे सूचना दीजिए…प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से सीएम योगी की अपील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त की धनराशि कुल ₹51.52 करोड़ आज लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन हस्तांतरित की। इस अवसर पर प्रतीकात्मक रूप से लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी भी वितरित किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सोमवार को गोरखपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त की धनराशि कुल ₹51.52 करोड़ आज लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन हस्तांतरित की। इस अवसर पर प्रतीकात्मक रूप से लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी भी वितरित किया।

पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फरमान, राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम, वर्ना नहीं होगा प्रमोशन और गिरेगी गाज

इस दौरान उन्होंने कहा कि, संसाधनों से अमीर होने के बावजूद उत्तर प्रदेश पूर्व सरकारों की कुनीति व कुशासन से गरीब और बीमारू राज्य बना हुआ था। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने सुनीति और सुशासन से उत्तर प्रदेश को नई पहचान दी है। आज दुनिया मानती है कि यूपी गरीब व बीमारू राज्य नहीं बल्कि वह प्रदेश है जहां छह साल में साढ़े पांच करोड़ लोग गरीबी की रेखा से ऊपर उठे हैं।

उन्होंने कहा कि, हम लोगों ने प्रदेश में 54 लाख गरीबों को एक-एक आवास उपलब्ध कराया है।यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का गरीब को एक ‘गिफ्ट’ है कि आप अपना मकान बना सकें और आपका परिवार खुशहाल रह सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से मेरी 2 अपील हैं…पहली…कोई भी पैसा मांगे सीधे मुझे सूचना दीजिए।दूसरी…जो पैसा आपके खाते में आया है, इसको खर्च करके समय से अच्छा मकान बनाइए, जिससे आप व आपका परिवार वहां पर सुरक्षित व सम्मान के साथ रह सके।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...