HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: IPS अफसर मणिलाल पाटीदार बर्खास्त, जानिए किस मामले में हुई कार्रवाई

UP News: IPS अफसर मणिलाल पाटीदार बर्खास्त, जानिए किस मामले में हुई कार्रवाई

। महोबा में एसपी रहने के दौरान मणिलाल पाटीदार पर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी ने सनसनीखेज आरोप लगाए थे, जिसके बाद उनकी संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गयी थी। परिजनों की शिकायत पर पाटीदार सहित तीन अन्य के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News:  आईपीएस मणिलाल पाटीदार (Manilal Patidar) को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पाटीदार पर कार्रवाई की है। इसके बाद यूपी पुलिस में 2014 बैच के आईपीएस अफसरों की सिविल लिस्ट से पाटीदार का नाम हटा दिया गया है। महोबा में एसपी रहने के दौरान मणिलाल पाटीदार पर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी ने सनसनीखेज आरोप लगाए थे, जिसके बाद उनकी संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गयी थी। परिजनों की शिकायत पर पाटीदार सहित तीन अन्य के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

पढ़ें :- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में करे भ्रमण : सीएम योगी

इस मामले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसआईटी का गठन किया था। हालांकि इसके बाद वर्ष 2014 बैच का आईपीएस मणिलाल पाटीदार फरार हो गया था। वहीं एसआईटी की जांच में तत्कालीन एसपी पाटीदार और अन्य पुलिसकर्मी दोषी पाए थे। इस मामले में थानाध्यक्ष देवेन्द्र शुक्ला सहित चार सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया गया। दो साल तक फरार रहने के बाद पाटीदार ने 15 अक्टूबर 2022 को लखनऊ की अदालत में आत्मसमर्पण किया था।

वहीं, अब मणिलाल पाटीदार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। बता दें कि, क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी ने 7 सितम्बर 2020 को सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार पर लाखों रुपए की उगाही करने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही इसमें उन्होंने कहा था कि अगर उनको कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार महोबा के एसपी मणिलाल पाटीदार होंगे।

वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के अगले ही दिन कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गयी। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 6 दिन बाद उनकी इलाज के दौरान 13 सितम्बर को मौत हो गई थी।

पढ़ें :- UP News: 33वीं उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अनिल कुमार वर्मा ने जीता दो स्वर्ण पदक
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...