1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के तबादलों में माइनस मार्किंग, जारी हुए निर्देश व भारांक

UP News : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के तबादलों में माइनस मार्किंग, जारी हुए निर्देश व भारांक

यूपी के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों (Government Secondary Schools of UP) में शिक्षकों के वार्षिक तबादला नीति (Annual transfer policy) के तहत ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए शासन ने निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें शिक्षकों के तबादले के लिए भारांक जारी करने के साथ ही माइनस मार्किंग को भी लागू किया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों (Government Secondary Schools of UP) में शिक्षकों के वार्षिक तबादला नीति (Annual transfer policy) के तहत ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए शासन ने निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें शिक्षकों के तबादले के लिए भारांक जारी करने के साथ ही माइनस मार्किंग को भी लागू किया गया है। लघु दंड पाने वाले शिक्षक के पांच नंबर और पिछले तीन साल में वृहद दंड पाने पर 10 नंबर काटे (Minus Marking) जाएंगे।

पढ़ें :- गोवा क्लब में पीड़ित परिवार के साथ हर संभव सहायता में खड़ी है दिल्ली सरकार : मनोज तिवारी

माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव उमेश चंद्र (Special Secretary of Secondary Education Department Umesh Chandra) के तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि उन्हीं विद्यालयों में रिक्तियां प्रदर्शित की जाएंगी, जहां पर तीन या तीन से कम सहायक अध्यापक हैं। इंटर स्तर के विद्यालयों में तीन सहायक अध्यापक व तीन प्रवक्ता से कम शिक्षक कार्यरत हैं। इससे अधिक होने पर रिक्तियां नहीं दिखाई जाएंगी। हालांकि, आकांक्षी जिलों में सभी रिक्तियां प्रदर्शित की जाएंगी। तबादले ऑनलाइन आवेदन से होंगे। इच्छुक शिक्षक खाली पदों के लिए 10 विद्यालयों की वरीयता दे सकेंगे।

31 मार्च 2022 के बाद नियुक्त शिक्षक ऑनलाइन तबादले (Online Transfers) के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। राजकीय बालिका इंटर व हाईस्कूल (Government girls inter and high school) के लिए केवल महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगी। एक पद आवेदकों का गुणांक समान होने पर अधिकतम आयु वाले को वरीयता मिलेगी।

ऐसे होगा भारांक

दिव्यांग आवेदक को 20 नंबर, दंपती के राजकीय सेवा में होने पर 20 नंबर, गंभीर बीमार होने या बच्चों के दिव्यांग होने पर 15 नंबर, सेवानिवृत्ति के दो साल से कम होने पर 15 नंबर, पहली नियुक्ति की तिथि से दस साल की सेवा पर अधिकतम 20 नंबर दिए जाएंगे। तबादले अधिकतम 10 फीसदी तक ही होंगे और प्रक्रिया 15 जून तक पूरी होगी।

पढ़ें :- यूपी पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को दी मुख्यमंत्री योगी ने बड़ी जिम्मेदारी, बने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के चेयरमैन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...