1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : बरेली में बर्खास्त पाकिस्तानी शिक्षिका से 46.88 लाख रुपये होगी वसूली, नौ साल से कर रही थी नौकरी

UP News : बरेली में बर्खास्त पाकिस्तानी शिक्षिका से 46.88 लाख रुपये होगी वसूली, नौ साल से कर रही थी नौकरी

यूपी (UP) के बरेली जिले (Bareilly District) के फतेहगंज पश्चिमी विकास खंड (Fatehganj West Development Block) क्षेत्र में तैनात रही पाकिस्तानी शिक्षिका शुमायला खान (Shumayla Khan)  से बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department)  46,88,352 रुपये की वसूली करेगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बरेली।  यूपी (UP) के बरेली जिले (Bareilly District) के फतेहगंज पश्चिमी विकास खंड (Fatehganj West Development Block) क्षेत्र में तैनात रही पाकिस्तानी शिक्षिका शुमायला खान (Shumayla Khan)  से बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department)  46,88,352 रुपये की वसूली करेगा। खंड शिक्षा अधिकारी (Block Education Officer) ने वसूली की रकम के सत्यापन के लिए विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी (Finance and Accounts Officer) को रिपोर्ट भेज दी है। सत्यापन के बाद रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी (Basic Education Department)  को भेज दी जाएगी।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुमायला खान (Shumayla Khan)  ने फर्जी निवास प्रमाणपत्र के जरिये बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक की नौकरी हासिल कर ली थी। वह प्राथमिक विद्यालय माधौपुर में वर्ष 2015 से सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थी। उसकी नागरिकता को लेकर शिकायत की गई थी।

आरोप था कि वह पाकिस्तानी नागरिक है। विभाग ने उसके प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराया था। एसडीएम सदर रामपुर (SDM Sadar Rampur) की जांच में साफ हुआ कि शुमायला खान (Shumayla Khan)  का निवास प्रमाणपत्र त्रुटिपूर्ण है। उसे बनवाने में जानकारी छिपाई गई है।
बीते वर्ष निरस्त हुआ था प्रमाणपत्र, अब बर्खास्त
शुमायला खान (Shumayla Khan) का निवास प्रमाणपत्र पिछले साल निरस्त कर दिया गया था। बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) ने कई बार शिक्षिका से स्पष्टीकरण मंगाए, लेकिन प्रमाणपत्र की सत्यता साबित न हो सकी। लिहाजा, बीएसए (BSA) ने तीन अक्तूबर 2024 को शुमायला खान (Shumayla Khan) को निलंबित किया था। अब सेवा समाप्त कर दी गई है। बीएसए संजय सिंह (BSA Sanjay Singh) के निर्देश पर फतेहगंज पश्चिमी के खंड शिक्षा अधिकारी भानु शंकर गंगवार (Block Education Officer Bhanu Shankar Gangwar) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वसूली की रकम में दो बार मिला बोनस भी शामिल
शुमायला खान (Shumayla Khan) से की जाने वाली वसूली की रकम में वेतन, भत्ते समेत वर्ष 2016-17 और 2020-21 में मिले बोनस की रकम भी शामिल की गई है। वित्त एवं लेखाधिकारी नीरज पाठक (Finance and Accounts Officer Neeraj Pathak) के मुताबिक खंड शिक्षा अधिकारी (Block Education Officer ) से प्राप्त रिपोर्ट का सत्यापन कर जल्द वसूली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। तैनाती से बर्खास्तगी तक जारी वेतन समेत अन्य रकम की गणना कर मिलान किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...