HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: जेल में बंद माफियाओं पर और कसेगा शिकंजा, प्रदेश की जेलों का निरीक्षण करेंगे IPS अधिकारी

UP News: जेल में बंद माफियाओं पर और कसेगा शिकंजा, प्रदेश की जेलों का निरीक्षण करेंगे IPS अधिकारी

उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद माफियाओं पर और अधिक शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गयी है। इसको लेकर अब जेलों का निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए पांच आईपीएस अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद माफियाओं पर और अधिक शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गयी है। इसको लेकर अब जेलों का निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए पांच आईपीएस अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है। इन्हें स्थानीय जिला व पुलिस प्रशासन से भी फीडबैक लेकर दस दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।

पढ़ें :- इश्क में फंसे प्रदेश के सबसे ताकतवर नौकरशाह, पर्दाफाश न्यूज जल्द करेगा कई अहम खुलासे

डीजी जेल एसएन साबत की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि आईपीएस शिवहरि मीना, सुभाष चंद्र शाक्य, हिमांशु कुमार, राजेश कुमार श्रीवास्तव व हेमंत कुटियाल को प्रदेश की जेलों के निरीक्षण करना है।

ये पुलिस अधिकारी केंद्रीय कारागार नैनी, जिला कारागार चित्रकूट, जिला कारागार जौनपुर व आजमगढ़, केंद्रीय कारागार वाराणसी, जिला कारागार वाराणसी व सोनभद्र, जिला कारागार बलिया, मऊ, फतेहपुर व बांदा का निरीक्षण करना है।

निरीक्षण में उन्हें कारागार की कार्य प्रणाली के साथ-साथ अनियमितताओं, अवांछित गतिविधियों, विधि के विपरीत हो रही कार्यवाही की संभावना आदि से संबंधित जांचकर दस दिन में अपनी रिपोर्ट देंगे।

 

पढ़ें :- UP News: बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के लिए आई अच्छी खबर, अब पूरी होगी उनकी ये बड़ी मांग

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...