HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : सीतापुर के कॉलेज में एक हफ्ते में तीन छात्राओं ने किया सुसाइड, चौथी ने काटी नस, मचा हड़कंप

UP News : सीतापुर के कॉलेज में एक हफ्ते में तीन छात्राओं ने किया सुसाइड, चौथी ने काटी नस, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश (UP) के सीतापुर के एक कॉलेज में तीन छात्राओं ने सात दिन के अंदर सुसाइड कर लिया है। वहीं, एक छात्रा के हाथ की नस कटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के कमलापुर में स्थित आरबीएसएस कॉलेज (RBSS College) की अंदर तीन छात्राओं के सात दिन के अंदर एक के बाद एक आत्महत्या करने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

 

पढ़ें :- Viral Video: मुरादाबाद में झाड़फूंक के बहाने युवती से कर रहा था छेड़छाड़, युवती की मां ने चप्पलों से की पिटाई

सीतापुर। उत्तर प्रदेश (UP) के सीतापुर के एक कॉलेज में तीन छात्राओं ने सात दिन के अंदर सुसाइड कर लिया है। वहीं, एक छात्रा के हाथ की नस कटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के कमलापुर में स्थित आरबीएसएस कॉलेज (RBSS College) की अंदर तीन छात्राओं के सात दिन के अंदर एक के बाद एक आत्महत्या करने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

तीनों लड़कियां नाबालिग हैं। तीनों लड़कियों का अंतिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम ही कर दिया गया। पहले 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने आत्महत्या की। उसके बाद 12वीं में पढ़ने वाली दो छात्राओं ने आत्महत्या की। अब 10वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने हाथ की नस काट ली है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में विद्यालय प्रशासन ने जांच कमेटी बैठाई है। परिजनों के मुताबिक, छात्राओं को प्रताड़ित किया जा रहा था।

पुलिस ने पूरे मामले में स्वत संज्ञान लेकर मामले दर्ज कर लिया

पुलिस ने पूरे मामले में स्वत संज्ञान लेकर मामले दर्ज कर लिया, जिसके बाद तकरीबन एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, सबसे पहले एक नाबालिग लड़की ने फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी। इसके बाद एक छात्रा ने नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली।

पढ़ें :- दुर्गेश सिंह जैसे लोग भोजपुरी इंडस्ट्री को दे रहे धोखा, योगी जी के राज में इन्हें कौन दे रहा है संरक्षण, फिल्म निर्माताओं ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

तीसरी छात्रा ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाली एक लड़की की भाई के मुताबिक, ‘मृतका को प्रताड़ित किया गया था। इसके बाद उसने नदी में कूदकर जान दे दी। हमारी बहन कहां जाती थी? किससे मिलती थी? यह सब कुछ लोगों को पता था। उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। कई लोगों को पुलिस पकड़ कर लाई है। गांव में सब डरे हुए हैं। कोई बोलता नहीं है।

प्रिंसिपल ने जांच कमेटी बनाई ,ब्लैकमेलिंग का जाहिर किया शक

कॉलेज के प्रिंसिपल साकिब जमाल अंसारी (Principal Saqib Jamal Ansari) का कहना है कि तीनों छात्राएं कॉलेज में पढ़ती तो जरूर थीं। मगर, कोरोना की वजह से सबकी ऑनलाइन क्लॉसेज शुरू हो गई थीं। सभी के पास मोबाइल था। जिस ग्रुप के जरिए लड़कियां पढ़ाई करती थीं, उसमें लड़के भी जुड़े थे। अभी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हमने भी जांच कमेटी बनाई है। प्रिंसिपल साकिब जमाल अंसारी (Principal Saqib Jamal Ansari)  ने कहा कि पुलिस ने एक ऐसे शख्स को हिरासत में लिया है, जो अपने आपको आर्मी का कैप्टन बताता था। शक है कि यह शख्स इन लड़कियों के साथ जुड़ा हुआ था। वह इन लड़कियों को अग्निवीर बनाने के बहाने उनके करीब आया, फिर दोस्ती बढ़ गई और हो सकता है उसके पास इन लड़कियों के कुछ वीडियो हों, जिससे वह इन्हें ब्लैकमेल करता होगा।

चार लोगों को गिरफ्तार कर की जा रही है आगे की कार्रवाई: एडिशनल सुपरिटेंडेंट पुलिस  एनपी सिंह 

इस मामले में सीतापुर के एडिशनल सुपरिटेंडेंट पुलिस एनपी सिंह (Sitapur Additional Superintendent of Police NP Singh) बताया कि ‘तीनों सुसाइड में यह कॉमन है कि सभी एक ही स्कूल की छात्राएं हैं। मगर, उनके खुदकुशी करने का तरीका अलग-अलग है। हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं। फिलहाल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।

पढ़ें :- Pali Mein Media Guru Samman : भारतबोध से होगी विचारों की घर वापसी - प्रो. संजय द्विवेदी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...